Photo Credit: Unsplash

Share Market के 4 बड़े बदलावों से आपको कितना नफा-नुकसान?

कई महत्‍वपूर्ण बदलाव

शेयर मार्केट ब्रोकर्स और निवेशकों के लिए आज की तारीख (1 अक्‍टूबर 2024) बेहद अहम है. आज से शेयर मार्केट में कई महत्‍वपूर्ण बदलाव लागू हो गए हैं. 

Photo Credit: Envato

ब्रोकर्स के लिए यूनिफॉर्म ट्रांजैक्‍शन फीस

स्टॉक एक्सचेंज NSE और BSE ने प्रभावी कैश और डेरिवेटिव सेगमेंट के लिए नए ट्रांजैक्‍शन फी स्‍ट्रक्‍चर की घोषणा की थी, जो कि आज 1 अक्टूबर से लागू हो गया है.

दोगुना हुआ STT चार्ज

देश में बहुत-सारे लोग फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) में ट्रेड करते हैं. 1 अक्टूबर से F&O ट्रेड पर सिक्योरिटीज ट्रांजेक्शन टैक्स (STT) की बढ़ी हुई दरें लागू हो चुकी हैं.

Photo Credit: Canva

शेयर बायबैक पर लगेगा टैक्स

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 शेयर बायबैक से होने वाली इनकम को भी डिविडेंड के बराबर बताते हुए इस पर टैक्स लगाने का ऐलान किया था. ये बदलाव आज 1 अक्‍टूबर से लागू हो गए हैं

Photo Credit: Envato

बोनस शेयर के लिए T+2 फ्रेमवर्क

मार्केट रेगुलेटर SEBI ने बोनस शेयरों के क्रेडिट होने और उसकी ट्रेडिंग प्रोसेस में तेजी लाने के उद्देश्‍य से मिड-सितंबर में नया सर्कुलर जारी किया था, जिसमें बोनस शेयरों के लिए T+2 ट्रेडिंग डे का प्रावधान किया गया है.

Photo Credit: NDTV Profit

Go To Homepage