Photo Credit: Unsplash
शेयर मार्केट ब्रोकर्स और निवेशकों के लिए आज की तारीख (1 अक्टूबर 2024) बेहद अहम है. आज से शेयर मार्केट में कई महत्वपूर्ण बदलाव लागू हो गए हैं.
Photo Credit: Envato
स्टॉक एक्सचेंज NSE और BSE ने प्रभावी कैश और डेरिवेटिव सेगमेंट के लिए नए ट्रांजैक्शन फी स्ट्रक्चर की घोषणा की थी, जो कि आज 1 अक्टूबर से लागू हो गया है.
देश में बहुत-सारे लोग फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) में ट्रेड करते हैं. 1 अक्टूबर से F&O ट्रेड पर सिक्योरिटीज ट्रांजेक्शन टैक्स (STT) की बढ़ी हुई दरें लागू हो चुकी हैं.
Photo Credit: Canva
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 शेयर बायबैक से होने वाली इनकम को भी डिविडेंड के बराबर बताते हुए इस पर टैक्स लगाने का ऐलान किया था. ये बदलाव आज 1 अक्टूबर से लागू हो गए हैं
Photo Credit: Envato
मार्केट रेगुलेटर SEBI ने बोनस शेयरों के क्रेडिट होने और उसकी ट्रेडिंग प्रोसेस में तेजी लाने के उद्देश्य से मिड-सितंबर में नया सर्कुलर जारी किया था, जिसमें बोनस शेयरों के लिए T+2 ट्रेडिंग डे का प्रावधान किया गया है.
Photo Credit: NDTV Profit