Photo Credit: Canva/BQ Prime

1 दिसंबर से लागू हुए ये बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर?

SIM खरीदने के नए नियम

दिसंबर से सिम कार्ड (SIM Card) खरीदने के नए नियम लागू हो गए हैं. कोई भी व्यक्ति जो सिम कार्ड बेचना चाहता है और सिम कार्ड डीलर है, अब उसका वेरिफिकेशन होगा और उसे सिम कार्ड का रजिस्ट्रेशन भी करवाना होगा.

Photo Credit: Canva

महंगा कमर्शियल LPG

1 दिसंबर से कमर्शियल LPG की कीमतें बढ़ गई हैं. तेल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 kg वाले कमर्शियल LPG सिलिंडर के दाम 21 रुपये बढ़ा दिए हैं. अब ये सिलिंडर मुंबई में 1749 रुपये और दिल्ली में 1796 रुपये में मिलेगा.

Photo Credit: BQ Prime

सस्ता ATF

एविएशन टर्बाइन फ्यूल यानी ATF के दाम 4.6% घटे हैं. 1 दिसंबर से दिल्ली में ATF 1,11,344.92 रुपये से सस्ता होकर 1,06,155.67 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है. 

Photo Credit: Canva

डिलीट होंगे गूगल अकाउंट्स

अगर आपको कोई गूगल अकाउंट है और आपने उसे लंबे समय से इस्तेमाल नहीं किया है तो गूगल ऐसे अकाउंट्स को डिलीट कर देगा.

Photo Credit: Canva

MF, डीमैट नॉमिनी की डेडलाइन

दिसंबर का महीना उन लोगों के लिए भी बहुत जरूरी है जिनके पास डीमैट अकाउंट है या जो म्यूचुअल फंड्स में निवेश करते हैं. क्योंकि अगर वो नॉमिनेशन देना चाहते हैं तो उसके लिए 31 दिसंबर आखिरी तारीख है.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage