Photo Credit: BQ Prime/Canva/Company Website
फोर्ब्स ने (Forbes) ने एशिया हीरोज ऑफ फिलैंथ्रॉपी की 17वीं लिस्ट जारी की है. इसमें 3 भरतीय शामिल हुए हैं
Photo Credit: Canva
फोर्ब्स की इस लिस्ट में एशिया के 15 परोपकारियों के नाम शामिल है. इसमें निजी स्वामित्व वाली कंपनियों को छोड़कर CSR शामिल नहीं है. आइए जानते हैं, अपने हीरोज ऑफ फिलैंथ्रॉपी के बारे में.
Photo Credit: Canva
इन्फोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकणि (Nandan Nilekani) ने इसी साल जून में IIT बॉम्बे को 315 करोड़ रुपये दान दिया है, जो संस्थान के साथ उनके 50 साल के जुड़ाव को बताता है .
Photo Credit: BQ Prime
DLF के मानद चेयरमैन KP सिंह भी शीर्ष के दानवीरों में से एक हैं. उन्होंने 2020 में KP सिंह फाउंडेशन ट्रस्ट और KP सिंह चैरिटेबल फाउंडेशन ट्रस्ट लॉन्च किया था.
Photo Credit: Company Website
डिस्काउंट ब्रोकिंग फर्म जिरोधा (Zerodha) के फाउंडर निखिल कामथ ने भी फोर्ब्स की परोपकार सूची में जगह बनाई है. वे इस साल जून में गिविंग प्लेज इनिशिएटिव में शामिल हुए थे.
Photo Credit: BQ Prime/Canva