Photo Credit: NDTV Profit

Air Pollution: दिल्ली-NCR में सांस लेना मुश्किल; AQI 400 के करीब

दिल्‍ली में मौसम बद से बदतर

रा‍जधानी दिल्‍ली की आबोहवा बद से बदतर होती जा रही है. ठंड, कोहरे और प्रदूषण के चलते  AQI लेवल जिसे अच्छे मौसम में 50 होना चाहिए, वो कई इलाकों में 10 गुना तक बढ़ चुका है.

Photo Credit: NDTV Profit

आनंद विहार: AQI 470

CPCB यानी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक सुबह करीब 9 बजे दिल्‍ली के आनंद विहार में AQI 470 रिकॉर्ड किया गया. pm10 और pm2.5 का हाई लेवल 500 के करीब रहा.

Photo Credit: NDTV Profit

AQI लेवल

CPCB के अनुसार, AQI का लेवल 0 से 50 के बीच हो तो इसे ‘अच्छा' माना जाता है. 51-100 को ‘संतोषजनक', 101-200 को ‘मध्यम', 201-300 को ‘खराब', 301-400 को ‘बहुत खराब', जबकि 401-500 को ‘गंभीर' माना जाता है. 

Photo Credit: NDTV Profit

गंभीर कैटेगरी में AQI लेवल

राजधानी में ये स्‍तर एक्‍सट्रीम यानी गंभीर कैटेगरी में पहुंच चुका है. यही नहीं, हवा में pm10 और pm2.5 जैसे महीन कणों का लेवल भी 500 की सीमा के पार पहुंच गया है. 

Photo Credit: NDTV Profit

NCR का एवरेज AQI 400

नोएडा में सेक्‍टर 62 इलाके का AQI 384, जबकि गुरुग्राम के विकास सदन सेंटर में AQI 382 दर्ज किया गया. पूरे NCR का एवरेज AQI भी 400 के करीब यानी गंभीर कैटेगरी में पहुंच चुका है. 

Photo Credit: NDTV Profit

Go To Homepage