Photo Credit: Titan

टाइटन लग्जरी घड़ियों के मार्केट में Zeus स्टोर के साथ करेगा एंट्री

Zeus स्टोर के साथ हाई-एंड कॉन्सेप्ट होंगे दोगुना

टाइटन कंपनी हाई-एंड कॉन्सेप्ट स्टोर प्रोजेक्ट Zeus के साथ अपने लग्जरी वॉच सेगमेंट को दोगुना कर रही है.

Photo Credit: Wikimedia

देश में कैसा हैं टाइटन का नेटवर्क

टाइटन वर्ल्ड कुल 665 स्टोर्स के साथ देश का सबसे बड़ा वॉच रिटेल नेटवर्क है. वही 218 फास्टट्रैक स्टोर्स है और 240 हेलिओस स्टोर्स है जहा एक लाख रुपये तक की लग्जरी घड़ियों की भी बिक्री होती है.

Photo Credit: Wikimedia

क्या होगी Zeus स्टोर में घड़ियों की कीमत

Zeus स्टोर में 2 लाख रुपये से शुरू होने वाले कई ब्रांड्स की पेशकश करेगा और 20 लाख रुपये तक जाएगा.

Photo Credit: Titan

कहां और कितने Zeus स्टोर खुलेंगे

पहला Zeus स्टोर मुंबई में खुलेगा, इसके बाद इस वित्तीय वर्ष में दो और स्टोर खुलेंगे.

Photo Credit: Titan

लग्जरी घड़ियों के पोर्टफोलियो में बड़े ब्रैंड शामिल

टाटा समूह की कंपनी प्रीमियम और लग्जरी घड़ियों के अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है, जिसमें स्वारोवस्की, टिसॉट, माइकल कोर्स, अरमानी, मोवाडो, वर्साचे, बाल्मैन और जायलिस जैसे ब्रैंड शामिल हैं.

Photo Credit: Wikimedia

Go To Homepage