Photo Credit: Reliance Jio

TRAI August Data: एयरटेल को फायदा; BSNL को घाटा, जानें बाकी के हाल

TRAI ने जारी किए आंकड़े

TRAI (Telecom Regulatory Authority Of India) ने टेलीकॉम कंपनियों के यूजर बेस से जुड़े अगस्त महीने के आंकड़े जारी कर दिए हैं.

Photo Credit: Canva

BSNL के सब्सक्राइबर्स घटे

TRAI के मुताबिक अगस्त महीने में BSNL के 22.2 लाख सब्सक्राइबर्स घटे हैं. जुलाई में भी BSNL से 14.02 लाख सब्सक्राइबर्स घटे थे.

Photo Credit: Canva

जियो के मार्केट शेयर में मामूली गिरावट

अगर रिलायंस जियो (Reliance Jio) की बात करें तो कंपनी से जुलाई में 32.4 लाख सब्सक्राइबर्स जुड़े हैं. हालांकि जियो का मार्केट शेयर 52.05% से घटकर 51.95% पर आ गया है. 

Photo Credit: BQ Prime/Vijay Sartape

क्या है एयरटेल का हाल?

एयरटेल की तरफ सब्सक्राइबर्स का रुझान बढ़ा है. अगस्त में एयरटेल से करीब 12.1 लाख सब्सक्राइबर्स जुड़े हैं. कंपनी का मार्केट शेयर 28.92% से बढ़कर 28.96% हो गया है.

Photo Credit: BQ Prime

वोडाफोन-आइडिया को नुकसान

अगर वोडाफोन-आइडिया (Vi) की बात करें तो करीब 50 हजार सब्सक्राइबर्स कम हो गए हैं. जुलाई में कंपनी को तगड़ा नुकसान हुआ था. तब वोडाफोन-आइडिया से 13,21,758 सब्सक्राइबर्स की कमी हुई थी.

Photo Credit: BQ Prime/Canva

टॉप 5 ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर्स

TRAI के आंकड़ों के मुताबिक, टॉप 5 सर्विस प्रोवाइडर्स कुल मार्केट शेयर का 98.35% है. इन टॉप 5 में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया, BSNL और आट्रिया कन्वर्सजेंस शामिल हैं.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage