Photo Credit: Reliance Jio
TRAI (Telecom Regulatory Authority Of India) ने टेलीकॉम कंपनियों के यूजर बेस से जुड़े अगस्त महीने के आंकड़े जारी कर दिए हैं.
Photo Credit: Canva
TRAI के मुताबिक अगस्त महीने में BSNL के 22.2 लाख सब्सक्राइबर्स घटे हैं. जुलाई में भी BSNL से 14.02 लाख सब्सक्राइबर्स घटे थे.
Photo Credit: Canva
अगर रिलायंस जियो (Reliance Jio) की बात करें तो कंपनी से जुलाई में 32.4 लाख सब्सक्राइबर्स जुड़े हैं. हालांकि जियो का मार्केट शेयर 52.05% से घटकर 51.95% पर आ गया है.
Photo Credit: BQ Prime/Vijay Sartape
एयरटेल की तरफ सब्सक्राइबर्स का रुझान बढ़ा है. अगस्त में एयरटेल से करीब 12.1 लाख सब्सक्राइबर्स जुड़े हैं. कंपनी का मार्केट शेयर 28.92% से बढ़कर 28.96% हो गया है.
Photo Credit: BQ Prime
अगर वोडाफोन-आइडिया (Vi) की बात करें तो करीब 50 हजार सब्सक्राइबर्स कम हो गए हैं. जुलाई में कंपनी को तगड़ा नुकसान हुआ था. तब वोडाफोन-आइडिया से 13,21,758 सब्सक्राइबर्स की कमी हुई थी.
Photo Credit: BQ Prime/Canva
TRAI के आंकड़ों के मुताबिक, टॉप 5 सर्विस प्रोवाइडर्स कुल मार्केट शेयर का 98.35% है. इन टॉप 5 में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया, BSNL और आट्रिया कन्वर्सजेंस शामिल हैं.
Photo Credit: Canva