Photo Credit: NDTV Profit
TRAI (Telecom Regulatory Authority Of India) ने टेलीकॉम कंपनियों के यूजर बेस से जुड़े मार्च फरवरी के आंकड़े जारी कर दिए हैं.
Photo Credit: NDTV Profit हिंदी
फरवरी में जियो से करीब 17.7 लाख सब्सक्राइबर्स जुड़े हैं. जनवरी में 6.9 लाख सब्सक्राइबर्स जुड़े थे.
Photo Credit: NDTV Profit
एयरटेल की तरफ सब्सक्राइबर्स का रुझान बढ़ा है. एयरटेल से फरवरी में करीब 15.9 लाख सब्सक्राइबर्स जुड़े हैं. जबकि जनवरी में एयरटेल से करीब 16.5 लाख सब्सक्राइबर्स जुड़े थे.
Photo Credit: BQ Prime
अगर वोडाफोन-आइडिया (Vi) की बात करें तो करीब 20,720 हजार सब्सक्राइबर्स कम हो गए हैं.
Photo Credit: Company Website
TRAI के मुताबिक फरवरी महीने में BSNL के 5.6 लाख सब्सक्राइबर्स घटे हैं.
Photo Credit: Canva/Company Website