Photo Credit: NDTV Profit

Jio, Airtel ने जोड़े नए यूजर्स, Vi को हुआ भारी नुकसान

TRAI के आंकड़े जारी

टेलीकॉम रेगुलेटरी (Telecom Regulatory Authority of India) ने दिसंबर 2023 महीने के सब्सक्रिप्शन आंकड़े जारी किए. देश में दिसंबर महीने में कुल 43.2 लाख वायरलेस सब्सक्राइबर्स बढ़े.

रिलायंस जियो का मार्केट शेयर

वायर्ड और वायरलेस सब्सक्राइबर्स के मामले में रिलायंस जियो का मार्केट शेयर सबसे ज्यादा 51.98% है. कुल 43.2 लाख वायरलेस सब्सक्राइबर्स बढ़े.

Photo Credit: NDTV Profit

जियो के सब्सक्राइबर्स

रिलायंस जियो के वायरलेस सब्सक्राइबर्स की संख्या में 39.9 लाख का इजाफा हुआ. वहीं, भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के वायरलेस सब्सक्राइबर्स की संख्या 18.5 लाख बढ़ी है. 

Photo Credit: NDTV Profit

वोडाफोन-आइडिया का हाल

वोडाफोन-आइडिया के वायरलेस सब्सक्राइबर्स की संख्या में 13.7 लाख की कमी आई है.

Photo Credit: NDTV Profit

किसके कितने यूजर्स?

TRAI आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस जियो के 47.01 करोड़, भारती एयरटेल के 26.47 करोड़, वोडाफोन आइडिया के 12.72 करोड़, BSNL के 2.52 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं.

Photo Credit: NDTV Profit

Go To Homepage