Photo Credit: Canva
नवंबर में कुल 31.8 लाख वायरलेस सब्सक्राइबर्स बढ़े. सबसे ज्यादा इजाफा रिलायंस जियो में रहा, जिसने 34.5 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं. वहीं, भारती एयरटेल की संख्या 17.5 लाख बढ़ी है. वोडा आइडिया के 10.7 लाख सब्सक्राइबर्स घटे हैं. वहीं, BSNL की संख्या में भी 9.3 लाख की कमी आई है.
देश में कुल 31.8 लाख सब्सक्राइबर्स बढ़े
रिलायंस जियो ने कुल 34.5 लाख ग्राहक जोड़े
भारती एयरटेल ने कुल 17.5 लाख सब्सक्राइबर्स जोड़े
वोडाफोन आइडिया के कुल 10.7 लाख ग्राहक घटे
नवंबर महीने में 31.8 लाख वायरलेस सब्सक्राइबर्स जुड़े थे, वहीं, अक्टूबर में ये आंकड़ा महज 3.5 लाख का था. अक्टूबर महीने में वायरलेस सब्सक्राइबर्स के मामले में रिलायंस जियो को सबसे ज्यादा फायदा हुआ था
30 नवंबर 2023 तक, वायरलेस सब्सक्राइबर्स के मामले में रिलायंस जियो का मार्केट शेयर सबसे ज्यादा 39.49% है. वहीं, भारती एयरटेल का मार्केट शेयर 32.91% है. वोडाफोन आइडिया का मार्केट शेयर 19.44% रहा है. वहीं, BSNL का मार्केट शेयर 7.98% है.
30 नवंबर 2023 तक वायरलेस ब्रॉडबैंक सर्विस प्रोवाइडर्स के TRAI आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस जियो के 45.6 करोड़, भारती एयरटेल के 25.5 करोड़, वोडाफोन आइडिया के 12.7 करोड़, BSNL के 2.1 करोड़ और इनटेक ऑनलाइन के 24 लाख सब्सक्राइबर्स हैं.