Photo Credit: Tvsmotor.com
TVS मोटर कंपनी (TVS Motor) ने अपनी पॉपुलर बाइक रेडर (Raider 125) का नया iGo वेरिएंट पेश किया है.
Photo Credit: Tvsmotor.com
Raider 125 के नए वेरिएंट में 124.8 CC की क्षमता का एयर और ऑयल कूल्ड 3V इंजन दिया गया है. जिससे बाइक को 8.37 KV की पावर मिलती है.
Photo Credit: Tvsmotor.com
Raider 125 iGo असिस्ट की वजह से बाइक 11.75 NM का टॉर्क जेनरेट करती है, जिससे इसका ऐक्सेलेरेशन काफी बेहतरीन होता है. Raider में 5स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है और इसके साथ ही 17 इंच के टायर मिलते हैं.
Photo Credit: Tvsmotor.com
Raider 125 बाइक महज 5.8 सेकंड में 0-60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है.
Photo Credit: Tvsmotor.com
TVS Raider 125 के नए वेरिएंट को कंपनी की ओर से 98,389 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है.
Photo Credit: Tvsmotor.com