Photo Credit: BQ Prime
ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2023 में RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने NPCI द्वारा बनाए UPI के 4 नए फीचर्स लॉन्च किए. कार्यक्रम में NPCI के सलाहकार नंदन नीलेकणि भी थे.
Photo Credit: BQ Prime
अब UPI एनेबल्ड ऐप में क्रेडिट लाइन फीचर होगा, जिससे बैंक प्री-अप्रूव्ड लोन दे सकेंगे.
Photo Credit: Canva
इस फीचर में ऑफलाइन पेमेंट्स की सुविधा होगी. इससे कस्टमर्स ऑफलाइन मोड में भी पैसे भेज और रिसीव कर सकेंगे. रिमोट इलाकों में इससे फायदा मिलेगा.
Photo Credit: BQ Prime
QR कोड और नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए इस फीचर को लाया गया है. इसमें NFC इनेबल्ड QR कोड में टैप करके ट्रांजैक्शन पूरा किया जा सकता है.
Photo Credit: BQ Prime
अब मशीन से बातचीत के जरिए पेमेंट हो सकेगा. 'हैलो! UPI' का इस्तेमाल कन्वर्सेशनल पेमेंट और 'बिलपे कनेक्ट' का इस्तेमाल कन्वर्सेशनल बिल पेमेंट के लिए होगा.
Photo Credit: BQ Prime