Photo Credit: Canva
भारत की यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सर्विस 12 फरवरी से श्रीलंका और मॉरीशस में भी शुरू हो गई है.
PM मोदी ने कहा कि इससे तीनों देशों के बीच पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. भारतीय पर्यटक UPI की उपलब्धता वाली जगहों को महत्व देंगे.
Photo Credit: X/NarendraModi
भारत से मॉरिशस और श्रीलंका जाने वाले पर्यटक और वहां से भारत में आने वाले टूरिस्ट भी इसके जरिए पेमेंट कर पाएंगे.
Photo Credit: Canva
मॉरिशस में सिर्फ UPI ही नहीं, बल्कि RuPay कार्ड सर्विस भी लॉन्च की गई हैं.
UPI को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने डेवलप किया है. UPI मोबाइल फोन के माध्यम से इंटर-बैंक लेनदेन की सुविधा के लिए रियल टाइम सिस्टम है.
Photo Credit: X/NPCI