Photo Credit: UPI
NPCI ने कुछ प्रकार के भुगतानों के लिए UPI लेनदेन की सीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी है.
ये नया नियम 16 सितंबर से प्रभावी होगा , UPI के माध्यम से उच्च मूल्य के लेनदेन करने वाले लोगों के लिए अधिक सुविधा देने के लिए तैयार है.
NPCI ने पेमेंट्स सर्विसेज, बैंक और UPI ऐप्स को निर्देश दिए है. कहा कि जो व्यापारी वेरिफाइड हैं, उनकी MCC 9311 कैटेगरी के लिए लेनदेन की लिमिट बढ़ानी चाहिए.
Photo Credit: UPI
स्टैन्डर्ड UPI लेनदेन की सीमा प्रति लेनदेन 1 लाख रुपये कर दी गई है, जिसमें पूंजी बाजार और बीमा जैसी विशिष्ट श्रेणियों के लिए 2 लाख रुपये की थोड़ी अधिक सीमा है. अस्पतालों और शैक्षणिक संस्थानों को भुगतान और IPO और RBI रिटेल डायरेक्ट स्कीम्स में निवेश के लिए सीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी जाएगी.
Photo Credit: Canva/UPI