UPS: यूनिफाइड पेंशन स्‍कीम की ये हैं 5 खूबियां

क्‍या है UPS?

यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) सरकारी कर्मियों के लिए नई पेंशन स्‍कीम है, जिसके तहत एश्योर्ड पेंशन का प्रावधान किया गया है. इसमें फैमिली पेंशन और महंगाई पर इंडेक्‍सेशन के प्रावधान भी शामिल हैं.

सुनिश्चित पेंशन 

ये किसी कर्मचारी के रिटायरमेंट से पहले अंतिम 12 महीनों के औसत मूल वेतन का 50% होगा. कम से कम 25 वर्ष की सर्विस करने वालों को ये राशि मिलेगी. वहीं सर्विस पीरियड कम होने पर ये अनुपातिक रूप से कम होती जाएगी.

Photo Credit: NDTV Profit/ Mariyam Usmani

सुनिश्चित न्यूनतम पेंशन

10 वर्ष की सेवा के बाद रिटायरमेंट के मामले में 10,000 रुपये प्रति माह की सुनिश्चित न्यूनतम पेंशन का प्रावधान किया गया है.

Photo Credit: Canva

सुनिश्चित पारिवारिक पेंशन

पेंशनर के निधन के बाद उनके आश्रित को सरकारी कर्मी के पेंशन की 60% रकम फैमिली पेंशन के तौर पर दी जाएगी.

Photo Credit: Canva

महंगाई सूचकांक

तीनों तरह पेंशनों पर महंगाई राहत (Dearness Relief) मिलेगी. इसका कैलकुलेशन इंडस्ट्रियल लेबर के लिए कंज्‍यूमर प्राइस इंडेक्‍स के आधार पर किया जाएगा. जैसा कि सर्विस होल्‍डर सरकारी कर्मियों के लिए DA के मामले में होता है.

Photo Credit: Canva

एकमुश्त भुगतान

ग्रेच्युटी के अलावा कर्मियों को रिटायरमेंट पर एकमुश्‍त राशि मिलेगी. इसका कैलकुलेशन प्रत्येक 6 महीने की सेवा के लिए रिटायरमेंट के समय मासिक पारिश्रमिक (वेतन+ महंगाई भत्ता) के 10वें हिस्‍से के रूप में किया जाएगा.

Go To Homepage