Photo Credit: Reuters

डेट सीलिंग डील के 90 मिनट, क्या टल गया अमेरिका का सबसे बड़ा संकट?

डेट सीलिंग बढ़ाने को लेकर डील

व्हाइट हाउस और रिपब्लिकन ने डेट सीलिंग बढ़ाने को लेकर एक डील कर ली है. इसका मकसद वैश्विक अर्थव्यवस्था को एक बड़े झटके से बचाना है.

Photo Credit: Reuters

90 मिनट की फोन कॉल

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति जो बाइडेन और हाउस स्पीकर केविन मैककार्थी ने 90 मिनट की एक फोन कॉल के दौरान एक समझौते को फाइनल किया है.

Photo Credit: Reuters

बुधवार को बिल पर होगी वोटिंग

हाउस स्पीकर मैककार्थी ने बताया कि वे रविवार को बाइडेन से दोबारा बात करेंगे और बुधवार को बिल पर वोटिंग की जाएगी. बिल में गैर-रक्षा खर्च को फ्लैट रखने का फैसला किया गया.

Photo Credit: Reuters

डिफॉल्ट से बचने के लिए उठाया था कदम

डील के तहत, जनवरी 2025 तक के लिए डेट लिमिट को रद्द भी कर दिया गया है. इससे 2025 में मौजूदा साल के समान स्थिति होगी. ट्रेजरी डिपार्टमेंट ने जनवरी में डिफॉल्ट से बचने के लिए अप्रत्याशित कदम उठाने शुरू किए थे. 

Photo Credit: Reuters

आर्थिक संकट की थी आशंका

24 मई को, फिच रेटिंग्स ने अमेरिका की AAA क्रेडिट रेटिंग पर निगरानी शुरू की थी, जिससे इस बात को लेकर चिंताएं बढ़ी थीं कि अमेरिका में आर्थिक संकट आ सकता है.

Photo Credit: Reuters

Go To Homepage