Photo Credit: NDTV Profit/ Insta@Indian Railways

रेलवे ने बदला नियम, अब UTS से घर बैठे बुक होगा ट्रेन का जनरल टिकट

घर बैठे बुकिंग

ट्रेन का जनरल टिकट भी अब आप घर बैठे बुक कर सकते हैं. रेलवे के मोबाइल ऐप UTS के जरिये आप ऐसा कर सकेंगे. प्‍लेटफॉर्म टिकट भी घर बैठे बुक किया जा सकेगा.

Photo Credit: NDTV Profit/ Insta@Indian Railways

जियो फेंसिंग सीमा खत्‍म

रेलवे ने मोबाइल ऐप UTS में जियो फेंसिंग की बाहरी सीमा खत्‍म कर दी है. आप अब घर बैठे ही किसी भी स्‍टेशन से किसी भी स्‍टेशन के लिए अपना जनरल टिकट बुक कर सकते हैं.

Photo Credit: X/@Indian Railways

पहले 20 KM की थी लिमिट

UTS ऐप से टिकट बुक करने के लिए पहले बाहरी सीमा जियो-फेंसिंग दूरी की सीमा पहले 20 किलोमीटर थी. इसे खत्‍म कर दिया गया है.

Photo Credit: X/@Indian Railways

स्‍टेशन परिसर में इजाजत नहीं

जियो फेंसिंग की आंतरिक सीमा पहले की तरह रहेगी यानी आप प्‍लेटफॉर्म पर जाकर या स्‍टेशन में मौजूद रहते हुए टिकट बुक नहीं कर सकेंगे. केवल बाहर से ही बुकिंग की अनुमति है.

Photo Credit: X/@Indian Railways

UTS ऐप पर सुविधा

आप अपने स्‍मार्टफोन में UTS ऐप इंस्‍टॉल कर सकते हैं. लॉगिन ID न हो तो मोबाइल नंबर से रजिस्‍टर कर सकते हैं. इसके बाद आप घर बैठे जनरल टिकट बुक कर पाएं

Photo Credit: NDTV Profit/ Insta@Indian Railways

Go To Homepage