Photo Credit: BQ Prime

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो के टॉप 5 शेयर, इनमें से कोई आपके पास है?

बिग बुल के टॉप 5 शेयर

बिग बुल यानी राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) को भारत का वॉरेन बफेट कहा जाता है. स्टॉक चुनने और उस पर बड़ा दांव खेलने में उन्हें महारथ हासिल थी. झुनझुनवाला की पहली पुण्यतिथि पर एक नजर, जून तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक उनकी टॉप 5 होल्डिंग्स पर. (डेटा सोर्स- Trendlyne)

5. CRISIL

S&P ग्लोबल का हिस्सा बन चुकी कंपनी, CRISIL में 'बिग बुल' की हिस्सेदारी 5.5% है जिसकी मार्केट वैल्यू ₹1,528 करोड़ है. कभी 58 रुपये के औसत भाव पर भी खरीद चुके शेयर की कीमत आज ₹3,820.25 है. (14 अगस्त का भाव)

Photo Credit: Crisil/Twitter

4. मेट्रो ब्रैंड्स

शू और फैशन ब्रैंड, मेट्रो ब्रैंड्स (Metro Brands) में झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 9.61% है जिसकी मार्केट वैल्यू ₹2,859 करोड़ है. इसके शेयर की कीमत ₹1,095.40 है. (14 अगस्त का भाव)

Photo Credit: Company Website

3. टाटा मोटर्स

टाटा मोटर्स (Tata Motors) में झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 1.6% है जिसकी मार्केट वैल्यू करीब ₹3,173 करोड़ है. सितंबर 2020 में पहली बार झुनझुनवाला ने टाटा मोटर्स में एंट्री की थी. फिलहाल, टाटा मोटर्स के शेयर की कीमत ₹607.35 है. (14 अगस्त का भाव)

Photo Credit: BQ Prime

2.स्टार हेल्थ इंश्योरेंस

स्टार हेल्थ (Star Health) में झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 17.3% है जिसकी मार्केट वैल्यू करीब ₹6,356 करोड़ है. फिलहाल, स्टार हेल्थ के शेयर का भाव ₹630.85 है. (14 अगस्त का भाव)

Photo Credit: Company Website

नंबर 1 पर है टाइटन

टाइटन (Titan) में राकेश झुनझुनवाला की मौजूदा हिस्सेदारी 5.36% है जिसकी मार्केट वैल्यू ₹14,329 करोड़ है. ये उनके पोर्टफोलियो का सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला शेयर है. एक ऐसा शेयर जिसे उन्होंने 30 रुपये पर खरीदा और 900 रुपये पर भी. आज इसकी कीमत ₹3,010.65 है. (14 अगस्त का भाव)

Photo Credit: Company website

Go To Homepage