Photo Credit: X/@JDVance1/@realDonaldTrump

कौन हैं JD वेंस जिन्हें ट्रंप ने उपराष्‍ट्रपति पद का प्रत्‍याशी बनाया?

उपराष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार

पूर्व राष्‍ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के नेता डॉनल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) ने JD वेंस को अपना साथी उम्‍मीदवार चुना है. ओहियो के सीनेटर JD वेंस (JD Vance) उपराष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार होंगे.

Photo Credit: X/@JDVance

कौन हैं JD वेंस?

वेंस, रिपब्लिकन पार्टी के नेता हैं और‍ फिलहाल ओहियो के सीनेटर हैं. उनका मूल नाम जेम्स डेविड बोमन है. वे ओहियो के मिडलटाउन में पैदा हुए.

Photo Credit: vance.senate.gov

किताब पर बन चुकी है फिल्‍म

JD की किताब हिलबिली एलेजी बेस्टसेलर में गिनी जाती है. ट्रंप के मुताबिक, वेंस ने अपनी इस कृति में अमेरिका के मेहनती पुरुषों और महिलाओं का समर्थन किया है. हॉलीवुड में इस पर फिल्म भी बनाई जा चुकी है.

Photo Credit: X/@JDVance

कैसे जुड़ा है इंडिया कनेक्शन?

वेंस का संबंध भारत से भी जुड़ा है. उनकी पत्‍नी ऊषा वेंस का ताल्‍लुक आंध्र प्रदेश से है. ऊषा और JD वेंस की पहली मुलाकात येल लॉ स्कूल में ही हुई थी. दोनों ने साल 2014 में केंटकी में उन्‍होंने शादी की.

Photo Credit: vance.senate.gov

किसानों के समर्थक हैं वेंस

टेक्‍नोलॉजी और फाइनेंशियल सेक्‍टर में वेंस का सफल व्यवसायिक करियर रहा है. वेंस मेहनतकश लोगों के समर्थक हैं. ट्रंप के मुताबिक वेंस कई राज्यों के अमेरिकी श्रमिक और किसानों के साथ खड़े रहे हैं.

Photo Credit: X/@JDVance

Go To Homepage