Photo Credit: Canva
जूस जैकिंग में चार्जिंग पोर्ट में लगी डिवाइस में हैकर्स मैलवेयर डाने की कोशिश करते हैं. ताकि वे फोन कंट्रोल कर सकें या उससे सेव पासवर्ड, ई-मेल, मैसेज जैसी संवेदनशील जानकारी हासिल कर सकें.
रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड या कैफे जैसी सार्वजनिक जगहों पर फोन चार्ज करने से बचें. अगर चार्ज करना ही है तो USB केबल या चार्जिंग पोर्ट की जांच कर लें. अपना USB केबल और चार्जर इस्तेमाल करना बेहतर है.
Photo Credit: Canva
मोबाइल या लैपटॉप को पासवर्ड, फिंगरप्रिंट स्कैनर या फेस ID से सुरक्षित रखें. एंटीवायरस सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करें, साथ ही इसे अपडेट करते रहें. सार्वजनिक Wi-Fi नेटवर्क का इस्तेमाल सोच-समझ कर करें.
Photo Credit: Canva
तेजी से बढ़ते फ्रॉड्स को देखते हुए RBI ने एक बुकलेट जारी की है, जिसमें जूस जैकिंग की मॉडस ऑपरेंडी और इससे बचाव का भी जिक्र है. RBI कहता है कि अपनी डिवाइस को सार्वजनिक/अज्ञात पोर्ट या केबल में लगाने से बचें.
Photo Credit: BQ prime