Photo Credit: Canva

WhatsApp का नया फीचर, क्रेडिट कार्ड और UPI से कर सकेंगे पेमेंट

WhatsApp का नया फीचर

WhatsApp भारत में एक नई सुविधा शुरू कर रहा है, जिससे WhatsApp यूजर्स अब क्रेडिट कार्ड और UPI के जरिए पेमेंट कर सकेंगे.

Photo Credit: blog.whatsapp.com

PayU और Razorpay के साथ पार्टनरशिप

WhatsApp ने भारत में क्रेडिट-डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और सभी UPI ऐप से पेमेंट करने के लिए PayU और Razorpay के साथ पार्टनरशिप की है.

Photo Credit: blog.whatsapp.com

WhatsApp बिजनेस प्लेटफॉर्म

WhatsApp बिजनेस प्लेटफॉर्म का उपयोग करने वाले भारत के सभी बिजनेस के लिए ये पेमेंट की सुविधा उपलब्ध है.

Photo Credit: Unsplash

आसान हुआ पेमेंट मोड

भारत में लोग अपने कार्ट में आइटम जोड़ सकते हैं और UPI ऐप, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर पेमेंट कर सकते हैं.

Photo Credit: blog.whatsapp.com

खरीदारी को आसान बनाना टार्गेट

WhatsApp ने बताया है कि हम सीधे चैट के जरिए खरीदारी को पूरी तरह से आसान बना रहे हैं. इस नई सुविधा से व्यवसायों के साथ काम करने में मदद मिलेगी.

Photo Credit: blog.whatsapp.com

Go To Homepage