Photo Credit: Company Website
टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा के निधन के बाद सबसे बड़ा सवाल यही था कि टाटा ट्रस्ट की कमान कौन संभालेगा.
टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन के लिए नोएल टाटा होंगे. नोएल टाटा ने ब्रिटेन की ससेक्स यूनिवर्सिटी से की पढ़ाई की है.
रतन टाटा के पिता नवल टाटा ने 2 शादियां की थी. नवल टाटा ने दूसरी शादी सिमोन टाटा से की थी. नवल टाटा और सिमोन टाटा के बेटे नोएल टाटा हैं.
नोएल टाटा कई कंपनियों के प्रमुख हैं. सर रतन टाटा ट्रस्ट और सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट के बोर्ड ट्रस्टी हैं. टाटा इंटरनेशनल, वोल्टास और टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन के भी प्रमुख हैं.
इसी साल की शुरुआत में टाटा ग्रुप ने नोएल टाटा के तीन बच्चों को अपनी पांच चैरिटी संस्थाओं का प्रमुख बनाया था. नोएल टाटा के बच्चों का नाम लीआ, माया और नेविल है.