Photo Credit: Company Website

कौन हैं नोएल नवल टाटा? जिन्हें मिली टाटा ट्रस्ट की कमान

टाटा ट्रस्‍ट की कमान कौन संभालेगा?

टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा के निधन के बाद सबसे बड़ा सवाल यही था कि टाटा ट्रस्‍ट की कमान कौन संभालेगा. 

नोएल टाटा को कमान

टाटा ट्रस्‍ट के चेयरमैन के लिए नोएल टाटा होंगे. नोएल टाटा ने ब्रिटेन की ससेक्स यूनिवर्सिटी से की पढ़ाई की है.

रतन टाटा के सौतेल भाई  हैं नोएल टाटा

रतन टाटा के पिता नवल टाटा ने 2 शादियां की थी. नवल टाटा ने दूसरी शादी सिमोन टाटा से की थी. नवल टाटा और सिमोन टाटा के बेटे नोएल टाटा हैं. 

नोएल टाटा कई कंपनियों के प्रमुख

नोएल टाटा कई कंपनियों के प्रमुख हैं. सर रतन टाटा ट्रस्ट और सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट के बोर्ड ट्रस्टी हैं. टाटा इंटरनेशनल, वोल्टास और टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन के भी प्रमुख हैं.

बच्चों को मिलीं है महत्वपूर्ण जगहें

इसी साल की शुरुआत में टाटा ग्रुप ने नोएल टाटा के तीन बच्चों को अपनी पांच चैरिटी संस्थाओं का प्रमुख बनाया था. नोएल टाटा के बच्चों का नाम लीआ, माया और नेविल है.

Go To Homepage