Photo Credit: X/@durov/Bloomberg
टेलीग्राम (Telegram) के फाउंडर और CEO पावेल दुरोव (Pavel Durov) को पेरिस में गिरफ्तार कर लिया गया है.
Photo Credit: X/Bloomberg
फ्रेंच मीडिया के मुताबिक, दुरोव के खिलाफ गिरफ्तारी का वॉरेंट जारी किया गया था. वॉरेंट में आरोप है कि उनका प्लेटफॉर्म का मनी लॉन्ड्रिंग, ड्रग ट्रैफिकिंग और अन्य अपराधों के लिए इस्तेमाल किया गया है.
Photo Credit: X/@durov
साल 2022 में, जर्मनी ने जर्मन कानून का पालन करने में नाकाम रहने पर टेलीग्राम के ऑपरेटरों के खिलाफ 5.125 मिलियन यूरो (5 मिलियन डॉलर) का जुर्माना लगाया था.
Photo Credit: X/@durov
टेलीग्राम के पोस्ट में कहा गया है कि किसी प्लेटफॉर्म के गलत इस्तेमाल के लिए उसके मालिक को जिम्मेदार ठहराना बेतुका है. कंपनी का कहना है कि 'दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स टेलीग्राम का इस्तेमाल करते हैं और ये जानकारी का अहम सोर्स है.
Photo Credit: X/@durov
दुरोव का जन्म रूस में हुआ था, उनका ज्यादातर बचपन इटली में बीता और वो फ्रांस, रूस, कैरेबियाई आइलैंड राष्ट्र सेंट किट्स एंड नेविस और संयुक्त अरब अमीरात के नागरिक हैं.
Photo Credit: X/@durov