Photo Credit: Wikimedia

क्यों बैकफुट पर आया मालदीव

टूरिज्म पर निर्भर है मालदीव

2023 में भारत से मालदीव धूमने जाने वाले की संख्या 2,09,198 थी. वहां की टूरिज्म इंडस्ट्री में 11.8% हिस्सेदारी भारत की है, जो चार्ट में सबसे ऊपर है. 2018 के बाद से ही मालदीव के पर्यटन में भारत की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है.

Photo Credit: Wikimedia

बॉयकॉट मालदीव ट्रेंड हुआ

प्रधानमंत्री मोदी पर अपमानजनक टिप्पणियां करते ही भारत में मालदीव विरोध शुरू हो गया. लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर #BoycottMaldives ट्रेंड भी करा दिया. इतना ही नहीं कई लोगों ने तो अपनी मालदीव की बुकिंग्स भी रद्द कर दीं.

Photo Credit: X/akshaykumar XKanganateam

EaseMyTrip ने नई बुकिंग बंद की

EaseMyTrip ने मालदीव की सभी फ्लाइट टिकट और टूर पैकेज की नई बुकिंग बंद कर दीं है. वेबसाइट के को-फाउंडर निशांत पिट्टी ने X पर लिखा, 'हमारे देश के साथ खड़े होते हुए EaseMyTrip ने मालदीव की फ्लाइट बुकिंग बंद कर दी हैं

Photo Credit: Company website

सेलेब्रिटीज ने लक्षद्वीप को किया प्रोमोट

भारत के कई नामी-गिरामी लोगों ने भी मालदीव के मंत्रियों कमेंट पर नाराजगी समेत लक्षद्वीप और भारतीय द्वीपों के टूरिज्म को प्रोमोट करने की अपील की है. इस लिस्ट में अक्षय कुमार, सचिन तेंदुलकर, आकाश चोपड़ा, जॉन अब्राहम, कंगना रनौत जैसे सितारे शामिल हैं.

Photo Credit: Wikimedia

Go To Homepage