Photo Credit: Unsplash

WFH के बाद पुरुषों ने घटाया कामकाजी वक्त, फ्रांस और जर्मनी सबसे सुस्त

काम के घंटे में आई कमी

2019 से 2022 के बीच, पुरुषों के कामकाजी समय में कमी आई है. 2022 में वर्कोहॉलिक पुरुषों ने 2019 के मुकाबले 77 घंटे कम काम किया. वहीं, महिलाओं ने 30 घंटे कम काम किया.

Photo Credit: Unsplash

अमेरिका, कनाडा और जापान ने कम किया काम

NBER (National Bureau of Economic Research) के पेपर के अनुसार, अमेरिकी वर्कर्स ने 2021 में 1,791 घंटे काम किया. वहीं कनाडा के लोगों ने औसतन 1,685 घंटे और जापानियों ने 1,607 घंटे काम किया.

Photo Credit: Unsplash

UK, फ्रांस और जर्मनी भी हुए सुस्त

UK में 2021 में औसतन 1,497 घंटे, फ्रांस में 1,490 और जर्मनी में लोगों ने 1,349 घंटे काम किया. ये देश काम करने के मामले में टॉप पर हैं, लेकिन 2019 के बाद इन घंटों में भारी गिरावट आई है.

Photo Credit: Unsplash

वर्क फ्रॉम होम के बाद आया बदलाव

कोरोना महामारी के दौरान मिले 'वर्क फ्रॉम होम' के बाद पुरुषों की टेंडेंसी में ये बदलाव आया है. अब शादीशुदा पुरुषों ने ये समय घर के काम करने और सुकून भरी छुट्टियां बिताने में लगाया जिससे महिलाओं के ऊपर परिवार संभालने का कम बोझ पड़ा.

Photo Credit: Unsplash

Go To Homepage