Photo Credit: Canva

भयंकर गर्मी के सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे, WMO ने ये क्या कह दिया

रिकॉर्ड तोड़ गर्मी

UN के मौसम विज्ञान संगठन (World Metrological Organisation) के मुताबिक, अगले 5 वर्षों में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ने वाली है.

Photo Credit: Canva

क्यों पड़ेगी गर्मी

WMO के मुताबिक, ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन और स्वाभाविक रूप से होने वाले अल नीनो (el niño) के कारण अगले पांच वर्षों में ग्लोबल टेम्प्रेचर में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की संभावना है.

Photo Credit: Canva

2016 का रिकॉर्ड टूटेगा

WMO ने अनुमान जताया है कि 2023 से 2027 के बीच 5 वर्षों में कोई एक साल ऐसा होगा, जो 2016 के तापमान का रिकॉर्ड भी तोड़ देगा.

Photo Credit: Canva

सबसे गर्म आठ साल

WMO रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक के सबसे गर्म 8 साल 2015 से 2022 के बीच दर्ज किए गए थे. अब जलवायु परिवर्तन में तेजी आने से तापमान के और ज्यादा बढ़ने की आशंका है.

Photo Credit: Canva

5 साल में रिकॉर्ड लेवल की गर्मी

WMO के मुताबिक, इस बात की 98% संभावना है कि अगले 5 साल में रिकॉर्ड स्तर की गर्मी दर्ज की जाएगी.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage