Photo Credit: X/@India_Yamaha

लॉन्च हुआ यामाहा रे-ZR स्ट्रीट रैली स्कूटर, जानें कीमत और फीचर्स?

अपडेटेड मॉडल लॉन्च

यामाहा इंडिया मोटर ने इंडियन मार्केट में RAY-ZR स्ट्रीट रैली स्कूटर का अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर दिया है.

Photo Credit: X/@IndiaYamaha

परफॉर्मेंस

RAY-ZR स्ट्रीट रैली स्कूटर में 125cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8.2hp की पावर और 10.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को ट्रांसमिशन के लिए CVT गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है.

Photo Credit: X/@IndiaYamaha

RayZR में क्या है नया?

RAY-ZR स्ट्रीट रैली स्कूटर मॉडल में 'आंसर बैक' फंक्शन दिया गया है. इसमें LED डेटाइम रनिंग लैंप्स भी दिए गए हैं. स्कूटर में डुअल टोन कलर ऑप्शन के साथ 2 लेवल सीटिंग दी गई है.

Photo Credit: X/@IndiaYamaha

तीन कलर ऑप्शन

RayZR स्ट्रीट रैली को तीन कलर आइस फ्लू-वर्मिलियन, मैट ग्रीन और मैट ब्लैक में उतरा गया है. इस स्कूटर में 21 लीटर अंडर सीट स्टोरेज दिया गया है.

Photo Credit: X/@IndiaYamaha

कीमत?

RAY-ZR स्ट्रीट रैली स्कूटर की कीमत 98,130 रखी गई है. स्कूटर भारत में यामाहा डीलरशिप पर बुकिंग के लिए अवेलेबल है.

Photo Credit: X/@IndiaYamaha

Go To Homepage