Photo Credit: Zomato

जोमैटो ने लीजेंड्स सर्विस को तत्काल प्रभाव से किया बंद,जानिए क्यों?

'Legends' सर्विस बंद

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने अपनी दो साल पुरानी 'Legends' सर्विस को बंद करने की घोषणा की है.

Photo Credit: Zomato

Legends सर्विस

कंपनी की Legends सर्विस के द्वारा विभिन्न भारतीय शहरों के प्रतिष्ठित व्यंजन ग्राहकों तक पहुंचाए जाते हैं. कंपनी ने ये निर्णय इस वर्ष की शुरुआत में सर्विस पर लगाए गए अस्थायी निलंबन के बाद लिया है.

Photo Credit: X/@Zomato

क्या है 'Legends' सर्विस?

लीजेंड्स जोमैटो की एक इंटर-सिटी डिलीवरी सर्विस है. इस सर्विस में कस्टमर्स को किसी दूसरे शहर के अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट से खाना ऑर्डर करने की सुविधा दी जाती थी.

Photo Credit: X/@Zomato

2021 में लॉन्च हुई थी लीजेंड्स सर्विस

जोमैटो ने अपनी लीजेंड्स सर्विस को साल 2021 में लॉन्च किया था, जिसका उद्देश्य देशभर के ग्राहकों तक प्रसिद्ध स्थानीय व्यंजन पहुंचाना था.

Photo Credit: X/@Zomato

क्या बोले कंपनी के CEO

जोमैटो के CEO दीपिंदर गोयल ने X पर लिखा कि दो साल की कोशिशों और उत्पाद-बाजार के अनुकूल न मिलने के बाद, हमने तत्काल प्रभाव से 'लीजेंड्स' सर्विस बंद करने का फैसला किया है.

Photo Credit: X/@Zomato

Go To Homepage