Photo Credit: Zomato
ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने अपनी दो साल पुरानी 'Legends' सर्विस को बंद करने की घोषणा की है.
Photo Credit: Zomato
कंपनी की Legends सर्विस के द्वारा विभिन्न भारतीय शहरों के प्रतिष्ठित व्यंजन ग्राहकों तक पहुंचाए जाते हैं. कंपनी ने ये निर्णय इस वर्ष की शुरुआत में सर्विस पर लगाए गए अस्थायी निलंबन के बाद लिया है.
Photo Credit: X/@Zomato
लीजेंड्स जोमैटो की एक इंटर-सिटी डिलीवरी सर्विस है. इस सर्विस में कस्टमर्स को किसी दूसरे शहर के अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट से खाना ऑर्डर करने की सुविधा दी जाती थी.
Photo Credit: X/@Zomato
जोमैटो ने अपनी लीजेंड्स सर्विस को साल 2021 में लॉन्च किया था, जिसका उद्देश्य देशभर के ग्राहकों तक प्रसिद्ध स्थानीय व्यंजन पहुंचाना था.
Photo Credit: X/@Zomato
जोमैटो के CEO दीपिंदर गोयल ने X पर लिखा कि दो साल की कोशिशों और उत्पाद-बाजार के अनुकूल न मिलने के बाद, हमने तत्काल प्रभाव से 'लीजेंड्स' सर्विस बंद करने का फैसला किया है.
Photo Credit: X/@Zomato