Photo Credit: Zomato

15 मिनट में मंगा सकते हैं खाना, जोमैटो ने शुरू की क्विक फूड डिलीवरी

'15 मिनट डिलिवरी' सर्विस लॉन्च

ऑनलाइन फूड एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) ने '15 मिनट डिलिवरी' सर्विस को लॉन्च किया है, यानी अब ग्राहकों के पास डिलिवरी 15 मिनट में पहुंचने की गारंटी होगी. 

Photo Credit: X/@Zomato

ऐप पर 15 मिनट डिलिवरी का ऑप्शन

ग्राहकों को जोमैटो की ऐप पर 15 मिनट डिलिवरी का ऑप्शन दिया गया है. इस सर्विस में उन आइटम्स की जानकारी दी गई है, जिन्हें 15 मिनट के अंदर डिलिवर किया जा सकता है.

Photo Credit: X/@Zomato

Bistro के जरिए एंट्री हुई थी

जोमैटो की क्विक कॉमर्स आर्म Blinkit ने 10 मिनट में फूड डिलिवरी के लिए Bistro के जरिए एंट्री की थी. जिसमें जेप्टो कैफे, मैजिकपिन की मैजिक नाओ और स्विगी की बोल्ट पहले से ही मौजूद है.

Photo Credit: X/@Zomato

स्विगी से कंपटीशन

जोमैटो के प्रतिद्वंद्वी स्विगी ने महीने भर पहले 10 मिनट फूड डिलिवरी ऐप बोल्ट लॉन्च किया था.

Photo Credit: X/@swiggy

Go To Homepage