Photo Credit: Zomato
ऑनलाइन फूड एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) ने '15 मिनट डिलिवरी' सर्विस को लॉन्च किया है, यानी अब ग्राहकों के पास डिलिवरी 15 मिनट में पहुंचने की गारंटी होगी.
Photo Credit: X/@Zomato
ग्राहकों को जोमैटो की ऐप पर 15 मिनट डिलिवरी का ऑप्शन दिया गया है. इस सर्विस में उन आइटम्स की जानकारी दी गई है, जिन्हें 15 मिनट के अंदर डिलिवर किया जा सकता है.
Photo Credit: X/@Zomato
जोमैटो की क्विक कॉमर्स आर्म Blinkit ने 10 मिनट में फूड डिलिवरी के लिए Bistro के जरिए एंट्री की थी. जिसमें जेप्टो कैफे, मैजिकपिन की मैजिक नाओ और स्विगी की बोल्ट पहले से ही मौजूद है.
Photo Credit: X/@Zomato
जोमैटो के प्रतिद्वंद्वी स्विगी ने महीने भर पहले 10 मिनट फूड डिलिवरी ऐप बोल्ट लॉन्च किया था.
Photo Credit: X/@swiggy