Rakesh Jhunjhunwala Birth Anniversary: शेयर बाजार के 'नास्‍त्रेदमस' थे झुनझुनवाला, वर्षों पहले कर दी थी ये भविष्‍यवाणी! कैसा रहा जीवन?

Remembering Rakesh Jhunjhunwala on His Birth Anniversary: भारत की ग्रोथ स्‍टोरी में झुनझुनवाला का अटूट विश्वास था.

Source: Canva with AI

आज पूरी दुनिया भारत की ग्रोथ स्‍टोरी का लोहा मान रही है. भारत तेजी से उभरते बाजारों में सबसे आगे चल रहा है. और गर्व करने की बात ये है कि इसका नेतृत्‍व 'भारतीय निवेशक' कर रहे हैं. शेयर मार्केट के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने करीब 5 साल पहले यही भविष्‍यवाणी तो की थी. और तभी तो उनके करीबी मित्र रहे दिग्‍गज निवेशक रमेश दमानी उन्‍हें 'नास्‍त्रेदमस' कहना पसंद करते हैं.

भारत की ग्रोथ स्‍टोरी में झुनझुनवाला का अटूट विश्वास था. आज सेंसेक्‍स जिस तरह रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा है, इसको लेकर वो काफी पहले से आश्वस्‍त थे. झुनझुनवाला ने जिस समय मार्केट में कदम रखा था, सेंसेक्‍स 500 अंक से नीचे था और अभी हाल ही में इसने 80,000 का आंकड़ा छुआ. झुनझुनवाला सेंसेक्‍स के इस लंबे सफर में एक बड़े हिस्‍से तक सहयात्री रहे.

उन्‍होंने महज 5,000 रुपये के पोर्टफोलियो के साथ शेयर मार्केट में एंट्री मारी थी और आज की तारीख में उनके पोर्टफोलियाे की वैल्‍यू 51,000 करोड़ रुपये के करीब है.

भारत के वॉरेन बफे कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला की आज बर्थ एनिवर्सिरी है. इस मौके पर उनके चाहने वाले बड़ी शिद्दत से उन्‍हें याद कर रहे हैं.

शेयर बाजार के जौहरी थे झुनझुनवाला

राकेश झुनझुनवाला, शेयर मार्केट के जौहरी माने जाते रहे. इतने पारखी थे कि वे जिस भी स्‍टॉक में हाथ लगाते, उसकी ग्रोथ तय थी. हालांकि इसके पीछे कोई जादू नहीं थ, बल्कि उनका गहरा अध्‍ययन, बेहतर समझ और मार्केट स्‍ट्रैटेजी थी.

उन पर लिखी बायोग्राफिकल किताब 'द बिग बुल ऑफ दलाल स्‍ट्रीट' (The Big Bull of Dalaal Street: How Rakesh Jhunjhunwala Made His Fortune) के अनुसार, बाजार के भीतर उनका प्रभाव इतना ज्‍यादा था कि कई लोग उनके समर्थित स्‍टॉक में आंख मूंद कर निवेश करते रहे और फायदे में भी रहे.

Source: Reuters

बचपन में ही शेयर मार्केट का प्रभाव

5 जुलाई 1960 को मुंबई की ए‍क मिडिल क्‍लास फैमिली में झुनझुनवाला का जन्‍म हुआ था. पिता, इनकम टैक्‍स ऑफिसर थे और शेयर बाजार में भी निवेश कर रखा था. ऐसे में राकेश, छोटी उम्र से ही शेयर मार्केट से आकर्षित थे और अक्सर इसके बारे में अपने पिता की बातें सुनते थे.

ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई के बाद, वो चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बन गए. 1985 में उन्होंने महज 5,000 रुपये की मामूली रकम के साथ निवेश करना शुरू किया और फिर प्रगति करते हुए अपने पोर्टफोलियो को कई हजार करोड़ में पहुंचा दिया.

सबसे सफल और अमीर उद्यमियों में नाम

राकेश झुनझुनवाला को पहला बड़ा फायदा 1986 में टाटा टी (Tata Tea) से हुआ था. उनका सबसे बड़ा और महत्‍वपूर्ण इन्‍वेस्‍टमेंट टाटा (Tata) के घड़ी और ज्‍वैलरी ब्रांड टाइटन (Titan) में रहा.

उनके पोर्टफोलियाे में फोर्टिस हेल्थकेयर, अरबिंदो फार्मा, आयन एक्सचेंज, ल्यूपिन, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज, VIP इंडस्ट्रीज, रैलिस इंडिया, जुबिलेंट लाइफ साइंसेज समेत 32 कंपनियों के स्‍टॉक शामिल हैं, जिनकी वैल्यू 51,000 करोड़ रुपये के पार है.

एक उद्यमी के रूप में अपने वेंचर्स और पोर्टफोलियो के साथ झुनझुनवाला देश के सबसे अमीर लोगों में से एक थे.

आसमां में भी जमाए पांव

एक निवेशक और प्रमोटर के रूप में झुनझुनवाला का अंतिम बड़ा निवेश अकासा एयर (Akasa Airline) था, जिसे 2022 में अगस्त के दूसरे सप्ताह में लॉन्च किया गया था. दुनिया से विदा लेने से पहले उन्‍होंने अकासा एयरलाइन की शुरुआत में बेहद अहम भूमिका निभाई, जो अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानें भी संचालित कर रही है.

Source: NDTV Profit Gfx

सच साबित हो रही भविष्‍यवाणी

भारतीय बाजारों पर झुनझुनवाला का हमेशा से यही मानना रहा कि तमाम चुनौतियों के बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी बढ़ते रहेंगे. उनके सबसे करीबी मित्र और सहयोगी रमेश दमानी ने NDTV Profit से हुई बातचीत में कहा, 'आज जो हम देख रहे हैं, इसकी भविष्‍यवाणी राकेश ने 5 साल पहले ही कर दी थी. उन्‍होंने कहा था- भारत सभी इमर्जिंग मार्केट्स की जननी होगा और सबसे महत्‍वपूर्ण बात ये है कि इसका नेतृत्‍व विदेशी पैसों से नहीं, बल्कि देश की जनता के पैसों से होगा.'

Also Read: Remembering Rakesh Jhunjhunwala: भारत की ग्रोथ स्‍टोरी में झुनझुनवाला का था अटूट विश्वास, रमेश दमानी बोले- 30 मिनट में डील डन कर सकते थे राकेश

दमानी ने कहा- आज उनका कहा सच हो रहा है. बता दें कि 14 अगस्त 2022 को 62 वर्ष की आयु में कार्डियक अरेस्‍ट से राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया. उन्‍हें जनवरी 2023 में मरणोपरांत देश के प्रतिष्ठित नागरिक सम्‍मान 'पद्मश्री' से नवाजा गया.