Year Ender 2023: बॉलीवुड का शानदार 'पोस्ट कोविड' कमबैक, इन फिल्‍मों की बदौलत तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड

मुनाफे के हिसाब से 2023 ने अब तक का सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जो बॉलीवुड के लिए शानदार रहा.

Source: Movies' X Posts

बॉलीवुड के लिए 2023 शानदार तरीके से कमबैक ईयर रहा. अपनी तमाम समस्याओं से ऊपर उठते हुए बॉलीवुड ने कोविड के बाद शानदार रिकवरी की है. इस साल अब तक बॉक्स ऑफिस ने 10,000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. ये आंकड़े 199 फिल्मों से कमाई के हैं.

हाल में रिलीज हुई फिल्‍में एनिमल और सैम बहादुर की कमाई अभी जारी है. एनिमल ने रविवार तक करीब 400 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं सैम बहादुर ने भी 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाले टाइगर 3 का धमाल भी अभी पूरी तरह खत्‍म नहीं हुआ है.

ये आंकड़े नहीं, उपलब्धियां हैं, जो साफ-साफ बता रही हैं कि 2023 बॉलीवुड के लिए बहुत अच्छा साल रहा है.

एनिमल के अलावा, इस साल की सुपरहिट फिल्मों में शाहरुख खान की पठान और जवान, सनी देओल की गदर 2, रजनीकांत की जेलर, सलमान खान की टाइगर 3, रणवीर सिंह की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', अक्षय कुमार की ओ माय गॉड 2 शामिल हैं.

Also Read: Hansal Mehta Exclusive Interview: फिल्ममेकर भी, इन्वेस्टर भी - हंसल मेहता जैसा कोई नहीं!

कोविड से उबर कर बॉलीवुड ने पकड़ी रफ्तार

महामारी के कारण 2020 और 2021 में टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी कम रहा था. औरमेक्स मीडिया के आंकड़ों के हिसाब से 2022 में कलेक्शन में जोरदार वापसी हुई और ये नंबर 10,000 करोड़ रुपये को पार कर गया.

इस साल दिसंबर के शुरुआती हफ्ते तक ये आंकड़ा 10,000 करोड़ रुपये को पार कर चुका है. इसमें अभी रणबीर कपूर की क्राइम-ड्रामा ‘एनिमल’ और विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ की कमाई के फाइनल आंकड़े और आने वाली फिल्‍मों की कमाई जुड़ना बाकी हैं.

मुनाफे के हिसाब से 2023 ने अब तक का सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया है जो बॉलीवुड के लिए जोरदार वापसी का बिगुल बजा रहा है.

ये फिल्‍में बढ़ाएंगी कमाई का आंकड़ा

इस महीने शाहरुख खान की बेटी सुहाना की डेब्‍यू फिल्म ‘आर्चीज’, श्रुति हसन की ‘हाई पापा’ समेत और भी कई फिल्‍में आने वाली हैं, जिनका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.

राजकुमार हिरानी की शाहरुख स्‍टारर डंकी (DUNKI) और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायो-पिक, पंकज त्रिपाठी स्‍टारर ‘मै अटल हूं’ का भी देश को इंतजार है. इन फिल्मों से काफी उम्मीद है. मनोरंजन करने के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर भी ये धमाल मचाएंगी.

2024 से भी उम्‍मीदें बरकरार

बॉलीवुड को अपनी सफलता का नया सफर आगे भी जारी रखना होगा और इसमें निरंतर सुधार जारी रखना होगा. ऐसी उम्‍मीद भी की जा रही है, कारण कि 2024 में भी कई ऐसी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जो ऑडियंस को चिपकाकर रखेंगी.

इनमें से कुछ टॉप फिल्में, जो 2024 में बॉलीवुड का सिर ऊंचा करने वाली हैं, उनमें अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' शामिल हैं. पॉपुलर सिंघम सीरीज की ये तीसरी फिल्म होगी. तड़कते-भड़कते डायलॉग और रोहित शेट्टी के एक्शन के कारण ये अभी से चर्चा में है.

दूसरी मूवी है हृतिक रोशन की 'फाइटर', जिसमें कमाल के हवाई एक्शन सीक्वेंस की उम्मीद की जा रही है. 'बड़े मियां, छोटे मियां' से भी बेहतर एक्शन सीक्वेंस की अपेक्षा है. इसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ होंगे. कॉमेडी मूवी सीरीज हाउसफुल की पांचवीं फिल्म 'हाउसफुल 5' का बॉलीवुड और पब्लिक, दोनों को ही बेसब्री से इंतजार है.

कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि बॉलीवुड का समय अभी बहुत अच्छा है. एक उम्मीद भी जगती है कि आने वाले समय में बॉलीवुड के सितारे चमकते नजर आएंगे.

Also Read: NDTV Profit India Unlimited Summit: डिजिटाइजेशन और वेल्थ क्रिएशन रखेंगे विकसित भारत की नींव