Diwali 2024: अगली दिवाली तक रहेंगे आठ के ठाट! कोटक सिक्‍योरिटीज के इन टॉप पिक्‍स शेयर्स में लगा सकते हैं दांव

आइए जान लेते हैं, उन 8 स्‍टॉक्‍स के बारे में जिनको लेकर कोटक सिक्‍योरिटीज ने अच्‍छे रिटर्न की उम्‍मीद जताई है.

पैसे कमाना और समृद्ध होना, इन दोनों के बीच एक महीन सा फर्क है, NDTV प्रॉफिट हिंदी इस फर्क को समझता है इसलिए हमेशा अपने पाठकों और दर्शकों को समृद्ध बनाने में भरोसा करता आया है. अपने प्लेटफॉर्म पर हम हमेशा ऐसे वीडियोज और आर्टिकल्स और कंटेंट लेकर आते हैं, जो आपकी निजी और आर्थिक जिंदगी में एक ठोस बदलाव ला सके. संवत 2081 की शुरुआत और दिवाली के शुभ मौके पर हम हाजिर हैं अपनी कुछ बेहद खास पेशकश के साथ, जिसका नाम है 'प्रॉफिट वाली दिवाली', जिसमें हम आपको मार्केट और निवेश की दुनिया के बेहद भरोसेमंद चेहरों से रूबरू करवाएंगे, ढेरों शेयरों के पिक्स देंगे, सोना-चांदी और म्यूचुअल फंड्स में निवेश से जुड़े कुछ सूत्र भी देंगे, जो संवत 2081 में आपके निवेश का मार्गदर्शन करेंगे, ताकि ये संवत भी आपकी जिंदगी में समृद्धि लाए.

भारतीय शेयर बाजार संवत 2081 (SAMVAT 2081) का स्वागत करने के लिए तैयार है. संवत 2080 एक बढ़िया वर्ष की तरह बीता, जहां निफ्टी 50 ने 24% से ज्‍यादा, निफ्टी मिडकैप 150 और निफ्टी स्‍मॉलकैप 250 ने करीब 35% रिटर्न दिया. पिछले कुछ समय में शेयर बाजार अपने शिखर से काफी नीचे चल रहा है और ये गिरावट जारी है, लेकिन जानकारों का कहना है कि निवेश के लिए ये समय मुफीद है.

दरअसल, पैसे कमाना और समृद्ध होना, इन दोनों के बीच एक महीन सा फर्क है, NDTV प्रॉफिट हिंदी इसे बखूबी समझता है, इसलिए हमेशा अपने पाठकों और दर्शकों को समृद्ध बनाने में भरोसा करता आया है. अपने प्लेटफॉर्म पर हम हमेशा ऐसे कंटेंट लेकर आते हैं, जो आपकी निजी और आर्थिक जिंदगी में बड़ा बदलाव ला सके. संवत 2081 की शुरुआत और दिवाली के शुभ मौके पर हम हाजिर हैं, अपनी बेहद खास पेशकश के साथ, जिसका नाम है 'प्रॉफिट वाली दिवाली'. इसमें हम आपको मार्केट और निवेश की दुनिया के बेहद भरोसेमंद चेहरों से रूबरू करा रहे हैं, ढेरों शेयरों के पिक्स दे रहे हैं, सोना-चांदी और म्यूचुअल फंड्स में निवेश से जुड़े कुछ सूत्र भी दे रहे हैं, ताकि ये संवत 2081 भी आपकी जिंदगी में समृद्धि लाए.

मार्केट एनालिस्‍ट्स और ब्रोकरेजेस को इक्विटी के लिए लॉन्‍ग टर्म ग्रोथ स्‍टोरी काफी मजबूत दिख रही है. जैसा कि आप जानते ही हैं कि दिवाली पर परंपरागत रूप से शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग की जाती है. ऐसे में आप भी निवेश के बारे में सोच रहे होंगे, लेकिन सवाल ये है कि दांव कहां खेला जाए, किन स्‍टॉक्‍स में पैसे लगाए जाएं.

दिवाली पर हर साल की तरह इस साल भी कई सारे ब्रोकरेज हाउसेज ने रिपोर्ट जारी की है. कोटक सिक्‍योरिटीज ने मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए रेकमेंडेशन दिए हैं. ब्रोकरेज फर्म 8 शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है. कोटक का मानना है कि ये शेयर संवत 2081 में निवेशकों को उम्मीद से ज्यादा रिटर्न दे सकते हैं.

क्‍यों आशावादी है कोटक सिक्‍योरिटीज?

भारतीय शेयर बाजार को लेकर कोटक सिक्योरिटीज बहुत आशावादी है. इसका कहना है कि देश की आर्थिक स्थिति व्यापक रूप से काफी मजबूत बनी हुई है और आगे भी ये स्थिति जारी रहेगी. मॉनसूनी बारिश से अच्‍छी फसल होने की उम्‍मीद है, जबकि महंगाई भी कंट्रोल में है. मैन्‍युफैक्‍चरिंग सेक्‍टर संतोषजनक है और सर्विस सेक्‍टर में सुधार हो रहा है.

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि GST, IIP, ट्रेड डेटाज, इकोनॉमी को लेकर पॉजिटिव संकेत दे रहे हैं. कच्‍चे तेल की कीमतें भी स्थिर रहने का फायदा मिल रहा है. इन तमाम पॉजिटिव संकेतों से भारतीय शेयर बाजार के आगे बढ़ने की उम्‍मीद बनी हुई है.

आइए अब जान लेते हैं, उन 8 स्‍टॉक्‍स के बारे में जिनको लेकर कोटक सिक्‍योरिटीज ने अच्‍छे रिटर्न की उम्‍मीद जताई है.

आधार हाउसिंग फाइनेंस (Aadhar Housing Finance)

कोटक की रिपोर्ट के मुताबिक आधार हाउसिंग फाइनेंस एक बड़ी किफायती हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है, जिसने वित्त वर्ष 2024 में 21,100 करोड़ रुपये का AUM यानी एसेट अंडर मैनेजमेंट दिखाया है. किफायती सेगमेंट में कंपनी की 7% बाजार हिस्सेदारी है. इसके पास लंबा ट्रैक रिकॉर्ड, अच्छी तरह से डायवर्सिफाइड भौगोलिक उपस्थिति और ग्राहक प्रोफाइल है.

पिछले 6 महीने में कंपनी का शेयर 27% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में मजबूत प्रदर्शन किया है, जिसे देखते हुए मौजूदा लेवल पर खरीदारी की सलाह देते हुए कोटक सिक्‍योरिटीज ने 439 रुपये का टारगेट दिया गया है.

एक्सिस बैंक (Axis Bank)

एक्सिस बैंक ने Q2FY25 में 25% ऑपरेटिंग प्रॉफिट ग्रोथ की बदौलत साल-दर-साल आधार पर 18% ज्यादा आय हासिल की है. ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि लोन-मिक्‍स पर, बैंक एक प्रॉफिटेबल पोर्टफोलियो बनाना जारी रखेगा और जोखिमों काे बेहतर तरीके से मैनेज करेगा.

डेपॉजिट्स पर बैंक मैनेजमेंट को उम्‍मीद है कि उठाए गए कदमों के जरिए समय के साथ इंडस्‍ट्री के औसत से तेज गति से ग्रोथ के लिए रिजल्‍ट्स हासिल होगा. डेटा के मौजूदा स्‍तरों पर प्राइवेट बैंकों में एक्सिस बैंक का अपसाइड बेहतर है. कोटक ने एक्सिस बैंक के शेयर मौजूदा स्तर पर खरीदारी की राय के साथ 1500 रुपये का टारगेट दिया गया है.

फिएम इंडस्ट्रीज (FIEM Industries)

ये टूव्हीलर ऑटोमोटिव लाइटिंग और रियर व्यू मिरर की लीडिंग मैन्‍युफैक्‍चरर कंपनी है. टू-व्‍हीलर्स EV कंपनियों के साथ भी कंपनी की मजबूत उपस्थिति है. ऑटोमोटिव सेक्‍टर में LED लाइटिंग को अपनाने से FIEM की रेवेन्‍यू ग्राेथ में मदद मिलेगी. प्रति वाहन LED बेस्‍ड लैंप की मात्रा हैलोजन लैंप की तुलना में ज्‍यादा है.

कंपनी फोर-व्‍हीलर्स सेक्‍टर में अपनी LED ऑटोमोटिव लाइटिंग स्‍पेशियलिटी और मजबूत R&D का लाभ उठाने पर विचार कर रही है. कंपनी की आय 19% CAGR की दर से बढ़ने की उममीद है. इन पाॅजिटिव संकेतों को देखते हुए और कर्ज मुक्त बैलेंस शीट और कैश फ्लो के चलते ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. इसका टारगेट प्राइस 2,140 रुपये तय किया गया है.

ग्रैविटा इंडिया (Gravita India)

ग्रेविटा इंडिया भारत के उभरते रीसाइक्लिंग इंडस्‍ट्री में लीडिंग कंपनी है, जिसका फोकस रीसाइक्लिंग में शीर्ष पर कायम होने की ओर है. इसका ऑपरेशन भारत और विदेशों में फैला हुआ है. ब्रोकरेज फर्म ने निवेशकों को ग्रेविटा इंडिया के शेयरों में निवेश बढ़ाने (ADD) की सलाह दी है. अगली दिवाली तक इस शेयर की कीमत 2,800 रुपये तक पहुंचने की उम्मीद जताई है. बीते एक साल में इस शेयर ने करीब 124% रिटर्न दिया है.

गोदरेज एग्रोवेट (Godrej Agrovet)

कोटक सिक्योरिटीज ने कहा है कि लंबी अवधि में गोदरेज एग्रोवेट का स्टॉक अट्रैक्टिव लगता है. उसने इस स्टॉक में निवेश बढ़ाने सलाह निवेशकों को दी है. नियर टर्म में मिले-जुले रुझान हैं, जबकि लॉन्‍ग टर्म में पॉजिटिव आउटलुक है. ब्रोकरेज फर्म का मानना ​​है कि एस्टेक की प्रॉडक्‍ट पाइपलाइन में मजबूती है. प्रतिभाओं को आकर्षित करने की गोदरेज की क्षमता एस्टेक को CDMO में तेजी से बढ़ने में मदद करेगी

वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में समेकित आय YoY आधार पर डबल डिजिट की स्वस्थ गति से बढ़ी, जबकि तीसरी तिमाही से पाम ऑयल ड्यूटी लाभ की संभावना मिलने की उम्‍मीद है. कोटक सिक्‍योरिटीज को वित्त वर्ष 2026 में भी हेल्‍दी रेवेन्‍यू ग्रोथ की उम्‍मीद है. ऐसे में इसने 850 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ निवेश बढ़ाने की सलाह दी है.

JB केमिकल्स एंड फार्मा (JB Chemicals & Pharma)

JB केमिकल्स घरेलू फॉर्मूलेशन-केंद्रित कंपनी है, जो एक्‍सपोर्ट फॉर्मूलेशन में महत्वपूर्ण उपस्थिति रखती है और CMO बिजनेस में तेजी से आगे बढ़ रही है. टोटल सेल में घरेलू फॉर्मूलेशन और सीएमओ की हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2020 में ~55% से बढ़कर वित्त वर्ष 24 में ~67% हो गई है.

ब्रोकरेज फर्म ने निवेशकों को JB केमिकल्स के शेयर भी खरीदने की सलाह दी है. बीते एक साल में इस शेयर ने निवेशकों को करीब 46% रिटर्न दिया है, जो निफ्टी के रिटर्न से भी ज्यादा है. इसने स्टॉक को लेकर बेहतर टारगेट प्राइस के साथ रिकमेंड करते हुए कहा है कि अगले साल दिवाली तक ये शेयर 2,255 रुपये तक पहुंच सकता है.

SH केल्कर एंड कंपनी (SH Kelkar & Company)

फ्लेवर और फ्रेगरेंस के ग्‍लोबल मार्केट में ये कंपनी तेजी से पैर पसार रही है. वैश्विक बाजार में उभरती इस कंपनी के रेवेन्‍यू में डबल डिजिट ग्रोथ का अनुमान है. 6 महीने में कंपनी का शेयर 37% से ज्यादा भाग चुका है. ब्रोकरेज फर्म इसके स्थापित और स्थिर संबंधों को देखते हुए विकास के लिए एक लंबा रनवे देखती है. यूनिलीवर से बड़ा ऑर्डर जीतना भी मैनेजमेंट गाइडेंस में विश्वास को बढ़ाता है. कोटक ने इसे मौजूदा स्तर से खरीदने की सलाह के साथ 400 रुपये का टारगेट दिया है.

जोमैटो (Zomato)

जोमैटो, देश में सबसे बड़े फूड डिलीवरी प्‍लेफॉर्म्‍स में से है, जो रिटर्न देने के मामले में भी कई कंपनियों से आगे है. फूड के साथ-साथ इसके पास ब्लिंकिट और जेप्‍टो जैसे ग्रॉसरी डिलीवरी प्‍लेटफॉर्म्‍स भी हैं, जबकि टिकटिंग बिजनेस भी बड़ा हो रहा है.

ब्राेकरेज फर्म को वित्त वर्ष 2024 से 2027 के बीच कंपनी का रेवेन्‍यू 44% CAGR से बढ़ने की उम्‍मीद है. इस अवधि में EBITDA मार्जिन में भी मजबूत सुधान होने की उम्‍मीद है. 6 महीने के भीतर कंपनी के स्टॉक में 40% से ज्यादा की तेजी आ चुकी है.

फिलहाल इसके शेयर थोड़े डाउन चल रहे हैं और खरीदारी के लिए ये एक अच्‍छा मौका है. कोटक ने जोमैटो के शेयर मौजूदा प्राइस पर खरीदने की सलाह देते हुए 315 रुपये का टारगेट दिया है.

नोट: निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस की ओर से दी गई है. निवेश से पहले आप फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह ले सकते हैं.

Also Read: Swiggy Vs Zomato: ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू और मुनाफे के पैमानों पर जोमैटो से पीछे स्विगी; मॉर्गन स्टैनली ने किया DRHP का एनालिसिस