Budget 2024: मोदी 3.0 सरकार के पहले बजट पर क्‍या है ब्रोकरेजेज की राय, किन स्‍टॉक्‍स पर लगा रहे दांव?

जिस एक बात ने मार्केट के महारथियों के साथ-साथ ब्रोकरेज हाउसेज को भी चौंकाया है, वो है- कैपिटल गेन्‍स टैक्‍स में बढ़ोतरी.

Source: PTI

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने मोदी 3.0 सरकार का पहला बजट पेश करने के बाद इसे नौकरियों वाला बजट बताया है. साथ ही फिस्‍कल डेफिसिट को कम करने के लक्ष्‍य से सरकार को थोड़ा और हाथ खोलकर खर्च करने में आसानी होगी. वहीं टैक्‍सेशन पर छोटी ही सही, टैक्‍सपेयर्स को राहत तो मिली है, जबकि युवाओं के साथ-साथ गरीब, महिला और किसान वर्ग पर भी सरकार मेहरबान रही है.

जिस एक बात ने मार्केट के महारथियों के साथ-साथ ब्रोकरेज हाउसेज को भी चौंकाया है, वो है- कैपिटल गेन्‍स टैक्‍स में बढ़ोतरी. हालांकि ये बढ़ोतरी उतनी ज्‍यादा नहीं है, फिर भी मार्केट ने इसे निगेटिवली लिया है. बहरहाल, बजट पेश हो चुका है, इस पर तमाम प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं तो आइए एक नजर डालते हैं, ब्रोकरेजेज के नजरिये पर.

बजट पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • रोजगार में बढ़ोतरी आने वाले समय में सस्‍टेनेबल ग्रोथ की रफ्तार बनाने में मदद करेगी.

  • वित्त वर्ष 2025 में वित्तीय घाटा, उम्‍मीद से ज्‍यादा तेजी से कम होने का अनुमान

  • जॉब क्रिएशन, स्किल डेवलपमेंट, वित्तीय घाटे को कम करने, पूंजीगत खर्च बढ़ाने के लिए वित्तीय गुंजाइश में बढ़ोतरी (यानी सरकार खर्च करने में थोड़ा और हाथ खोल सकेगी)

  • टैक्‍सेशन की प्रक्रिया और टैक्‍स कोड्स को सरल बनाने की घोषणा

  • प्राइवेट पूंजीगत खर्च, कर्ज बढ़ोतरी में सहायता के लिए राजकोषीय घाटा उम्‍मीद से कम

  • हमारी अपेक्षा के उलट है, इक्विटी के लिए कैपिटल गेन्‍स टैक्‍स में बढ़ोतरी

  • हम भारतीय इक्विटी पर रचनात्मक (Constructive) बने हुए हैं, जिसमें स्‍मॉल और मिड-कैप की तुलना में लार्ज कैप के लिए के लिए पूर्वाग्रह (Bias) शामिल है

  • ओवरवेट (Overweight): फाइनेंशियल, कंज्‍यूमर डिस्‍क्रेशनरी, इंडस्ट्रियल्‍स और टेक्‍नोलॉजी पर

  • अन्‍य सेक्‍टर पर अंडरवेट

बजट पर JP मॉर्गन की राय

  • कैपेटिल गेंस टैक्स में इजाफा हैरान करने वाला

  • इनकम टैक्स स्लैब्स में बदलाव से खपत को सपोर्ट

  • टैक्‍स में कमी और एसेट्स पर इंडेक्‍सेशन को हटाने का फायदा होगा

  • ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को देखते हुए MSME पर फोकस

  • ड्यूटी में कटौती से ज्वेलरी डिमांड को सपोर्ट

  • लॉन्ग पुट पोजिशनिंग से संकेत- निवेशक संभावित अस्थिरता के प्रति सतर्क

बजट पर नोमुरा की राय

  • कॉरपोरेट आय पर असर की उम्मीद नहीं

  • दिसंबर 2024 तक निफ्टी टारगेट: 24,860

  • प्रॉपर्टी डिमांड पर हो सकता है इंडेक्सेशन बेनेफिट्स के हटने का असर

  • एंप्लॉयमेंट स्कीम से आने वाले समय में पॉजिटिव असर

  • नजरिया-

    • पॉजिटिव (Positive): फाइनेंशियल, इंफ्रा, कैप गुड्स, सीमेंट, टेलिकॉम और एनर्जी

    • सतर्क (Cautious): कंजप्‍शन और मेटल्‍स स्टॉक पर

    • न्‍यूट्रल (Neutral): हेल्‍थकेयर और IT स्‍टॉक्‍स पर

बजट पर जेफरीज की राय

  • कैपेक्स ग्रोथ बरकरार

  • कैपिटल गेंस टैक्स में बढ़ोतरी से घरेलू कैपिटल फॉर्मेशन पर होगा असर

  • ITC पॉजिटिव, तंबाकू पर टैक्सेशन में बदलाव नहीं

  • मोबाइल फोन ड्यूटी में कटौती की वजह से डिक्सन के लिए नेगेटिव

  • स्‍टॉक्‍स पर नजरिया

    • L&T पर खरीद की सलाह

    • HAL, BEL, डेटा पैटर्न पर पॉजिटिव. सीमेंस पर पॉजिटिव

    • HUDCO, पावर ग्रिड, SJVN, IREDA पर पॉजिटिव.

    • NTPC, JSW एनर्जी पर पॉजिटिव

बजट पर UBS की राय

  • FY25 में फिस्कल डेफिसिट को घटाकर 4.9% करना उम्मीद के मुताबिक

  • कृषि, ग्रामीण, रोजगार के लिए कम आवंटन

  • इंडेक्सेशन बेनेफिट को हटाने से रियल एस्टेट को नुकसान

  • बजट में PLI मैन्युफैक्चरिंग स्कीम्स के विस्तार का जिक्र नहीं

बजट पर SBI फंड्स की राय

  • फिस्कल डेफिसिट विश्वसनीय

  • कैपेक्स अनुमान में बदलाव नहीं होने से इंवेस्टमेंट-लिंक्ड स्टॉक्स के लिए निराशा

  • कैपिटल गेंस टैक्स में बदलाव करीबी अवधि के लिए नेगेटिव

  • कैपिटल गेंस टैक्स में बदलाव लॉन्ग टर्म के लिए पॉजिटिव

बजट पर CLSA की राय

  • ये बजट फिस्कल कंसोलिडेशन के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाता है

  • वित्तीय घाटे को 5.1% से कम करके 4.9% करना बड़ा लक्ष्य

  • FY2026 तक 4.5% वित्तीय घाटे के लक्ष्य हासिल हो सकता है

  • रोजगार पर फोकस से कंजप्शन बढ़ने की उम्मीद

  • शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस को बढ़ाना बाजार के लिए निगेटिव

  • इंडेक्सेशन को खत्म करने से रियल एस्टेट, अल्टरनेटिव एसेट्स में निवेश घटेगा

  • अंतरिम बजट से कैपेक्स को नहीं बढ़ाने से इनसे जुड़े शेयरों को कुछ निराशा हुई

बजट पर JM फाइनेंशियल की राय

  • वित्तीय घाटे को काबू में रखने पर जोर, ग्रोथ के लिए कैपेक्स में बढ़ोतरी

  • कैपिटल गेंस टैक्स में इजाफे से इक्विटी मार्केट में निराशा

  • बिहार और आंध्र प्रदेश को खास तवज्जो, 26,000 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज

  • टैक्स स्लैब बदलाव मिडिल क्लास के लिए पॉजिटिव, 17,500 रुपये की होगी टैक्स सेविंग

  • फायदा: ITC, टाइटन, SBI, NTPC, BHEL, PNB हाउसिंग, जोमैटो, तेजस नेटवर्क को बजट से फायदा

  • नुकसान: डिक्सन, मुथूट फाइनेंस, मणप्पुरम फाइनेंस, एंजल वन, मोतीलाल ओसवाल, BSE को घाटा

  • पॉजिटिव आउटलुक

    • FMCG: ITC, डाबर, गोदरेज कंज्यूमर, टाटा कंज्यूमर, अवंति फीड्स, एपेक्स फ्रोजन पर पॉजिटिव (अलग-अलग योजनाओं में ग्रामीण और कृषि आवंटन बढ़ने के चलते).

    • कंज्यूमर ड्यूरेबल्स: टाइटन, कल्याण ज्वेलर्स (सोने और सिल्वर में कस्टम्स ड्यूटी घटने से फायदा)

    • सर्विसेज: टीमलीज, NIIT लर्निंग सिस्टम्स, थॉमस कुक, यात्रा और EasyTrip (स्किल डेवलपमेंट में 5 योजनाओं, टूरिज्म पर ज्यादा आवंटन से लाभ मिलेगा)

    • IT/इंटरनेट: C.E. इंफो, जेनेसिस, जोमैटो, QSR (जूबिएंट फूड, देवयानी इंटरनेशनल), GCPL

    • फार्मा: एस्ट्राजेनेका फार्मा (कैंसर ड्रग्स को कस्टम्स ड्यूटी कम होने से फायदा)

    • BFSI: आवास फाइनेंसर्स, एपटस HFC, होम फर्स्ट इंडिया शेल्टर, PNB हाउसिंग, सभी बैंक

    • रियल एस्टेट: DLF, प्रेस्टीज एस्टेट, गोदरेज प्रॉपर्टी (स्टाम्प ड्यूटी में बदलाव की सलाह, 12.5% LTCG से फायदा)

    • सीमेंट: अल्ट्राटेक, अंबुजा सीमेंट्स

    • पावर: टाटा पावर, NTPC, BHEL और बोरोसिल रिन्युएबल्स

Also Read: Budget 2024: मोदी 3.0 सरकार ने शिक्षा पर बजट 31% बढ़ाया, स्‍वास्‍थ्‍य पर भी जोर! वित्त मंत्री ने किए ये बड़े ऐलान