Budget 2024: पहली जॉब पाने वालों को सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, खाते में आएंगे ₹15 हजार! स्किल और रोजगार पर खर्च होंगे 2 लाख करोड़ रुपये

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने युवा, कौशल और रोजगार से जुड़ी 5 योजनाओं और इनिशिएटिव्‍स के लिए 2 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की है.

Source: NDTV Profit gfx

मोदी सरकार 3.0 का पहला आम बजट (Union Budget 2024) पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने युवाओं के लिए बड़े ऐलान किए. वित्त मंत्री ने पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को बड़ा तोहफा देते हुए कहा है कि संगठित क्षेत्र में पहली बार जॉब शुरू करने वालों को 1 महीने की सैलरी दी जाएगी.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने युवा, कौशल और रोजगार से जुड़ी 5 योजनाओं और इनिशिएटिव्‍स के लिए 2 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की है. अपने बजट स्‍पीच की शुरुआत में ही उन्‍होंने कहा, 'इस साल का बजट रोजगार, कौशल, MSME और मिडिल क्‍लास पर केंद्रित है.

वित्त मंत्री ने विशेष रूप से कहा कि इस बजट 2024 में युवाओं की शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा, 'अंतरिम बजट में घोषित योजनाएं अच्छी तरह से चल रही हैं.'

केंद्रीय बजट 2024 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली नई सरकार के लोकसभा चुनाव 2024 में सत्ता में आने के बाद का पूर्ण बजट है. इससे पहले फरवरी में अंतरिम बजट पेश किया गया था.

2 लाख से ज्‍यादा युवाओं को लाभ

वित्त मंत्री ने कहा कि सभी औपचारिक क्षेत्रों में वर्क फोर्स में पहली बार काम करने वाले युवाओं को एक महीने की सैलरी दी जाएगी. EPFO में पहली बार रजिस्टर करने वाले लोगों को 15 हजार रुपए की मदद 3 किश्तों में मिलेगी.

पहली नौकरी वाले वे युवा, जिनकी सैलरी 1 लाख रुपये से कम होगी, उन्‍हें इस स्कीम का फायदा मिलेगा. इसके दायरे में करीब 2.1 लाख युवाओं के आने की उम्मीद है.

नौकरी देने का मिलेगा इनाम!

वित्त मंत्री ने बजट में एक लाख तक की नौकरी देने वाली कंपनियों (Employer) के लिए भी बड़ा ऐलान किया. उन्‍होंने कहा कि ऐसे इंप्लायर को हर महीने 3,000 रुपये तक की मदद दी जाएगी, जो कर्मचारी के EPFO कंट्रीब्यूशन में जाएगा. हर अतिरिक्त रोजगार के लिए सरकार, शुरू के 2 साल के लिए 3000/महीने का EPFO योगदान कंपनी को वापस दे देगी.

उन्‍होंने बताया कि इस स्कीम से 2.10 करोड़ युवाओं को फायदा होगा. रोजगार के पहले 4 साल में कर्मचारी और कंपनी दोनों को इन्सेंटिव दिए जाएंगे.

Also Read: Budget 2024 Key Highlights: युवा, किसान, महिला और नौकरीपेशा के इर्द-गिर्द बुना गया बजट, देखिए किसको क्या मिला