Budget 2024 Live Updates: वित्तीय घाटा GDP का 4.9% रहने का अनुमान, नई टैक्स रिजीम के स्लैब में बदलाव; बजट से जुड़ी अहम बातें

Budget 2024: उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार आम बजट में सैलरीड क्लास को टैक्स में बड़ी छूट मिल सकती है.

Photo: PTI
LIVE FEED

23 जुलाई को मोदी सरकार (Modi Government) ने तीसरे कार्यकाल (Third Term) का पहला बजट पेश कर दिया है. इस बजट में नई टैक्स रिजीम (New Tax Regime) में बदलाव और स्टैंडर्ड डिडक्शन लिमिट बढ़ने के साथ-साथ STCG, STT बढ़ोतरी, कुछ आइटम्स पर कस्टम ड्यूटी में कटौती जैसे बड़े फैसले हुए हैं, जो सीधे आपकी जेब को प्रभावित करेंगे.

वित्त मंत्री के अनुसार FY25 में वित्तीय घाटा 4.9% रहने का अनुमान लगाया गया है.

इसके अलावा युवाओं पर फोकस कई बड़े निर्णय लिए हैं, जिनमें मुख्य फोकस रोजगार बढ़ाने पर रहा. किसानों से जुड़ी कई अहम घोषणाओं की भी योजना हुई है. कुलमिलाकर बजट का फोकस कृषि, युवा और रोजगार, मानव संसाधन का विकास, मैन्युफैक्चरिंग, इनोवेशन जैसे मुद्दों पर रहा है. आगे बजट के अपडेट्स विस्तार से पढ़ें.

यहां देखिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पूरा बजट भाषण

बजट पर जेफरीज की राय

  • ज्यादातर बातें फरवरी के बजट जैसी ही हैं, कुछ छोटे-छोटे बदलाव हुए हैं

  • वित्तीय घाटे को 5.1% से कम करते 4.9% करना सोच-समझकर लिया फैसला

  • कम वित्तीय घाटे से यील्ड पर तब तक असर नहीं दिखता जब तक बाजार से उधारी कम न हो

  • कैपेक्स में 17% की बढ़त बरकरार लेकिन वित्तीय घाटे का लक्ष्य 20 BPS घटाया

  • कैपिटल गेंस टैक्स को बढ़ाने और सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी कम करने से घरेलू कैपिटल फॉर्मेंशन असर पड़ेगा

  • नौकरियों पर फोकस के खपत बढ़ने की उम्मीद

  • अब तक नहीं चले बड़ी कंपनियों के शेयर खरीद के लिए आकर्षक

बजट पर JM फाइनेंशियल्स

  • वित्तीय घाटे को काबू में रखने पर जोर, ग्रोथ के लिए कैपेक्स में बढ़ोतरी

  • कैपिटल गेंस टैक्स में इजाफे से इक्विटी मार्केट में निराशा

  • बिहार और आंध्र प्रदेश को खास तवज्जो, 26,000 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज

  • टैक्स स्लैब बदलाव मिडिल क्लास के लिए पॉजिटिव, 17,500 रुपये की होगी टैक्स सेविंग

  • ITC, टाइटन, SBI, NTPC, BHEL, PNB हाउसिंग, जोमैटो, तेजस नेटवर्क को बजट से फायदा

  • डिक्सन, मुथूट फाइनेंस, मणप्पुरम फाइनेंस, एंजल वन, मोतीलाल ओसवाल, BSE को घाटा

CLSA ON BUDGET

  • ये बजट फिस्कल कंसोलिडेशन के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाता है

  • वित्तीय घाटे को 5.1% से कम करके 4.9% करना बड़ा लक्ष्य

  • FY2026 तक 4.5% वित्तीय घाटे के लक्ष्य हासिल हो सकता है

  • रोजगार पर फोकस से कंजप्शन बढ़ने की उम्मीद

  • शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस को बढ़ाना बाजार के लिए निगेटिव

  • इंडेक्सेशन को खत्म करने से रियल एस्टेट, अल्टरनेटिव एसेट्स में निवेश घटेगा

  • अंतरिम बजट से कैपेक्स को नहीं बढ़ाने से इनसे जुड़े शेयरों को कुछ निराशा हुई

बजट पर फिच रेटिंग्स

  • ये बजट वित्तीय घाटे को काबू में करने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाता है

  • वित्तीय घाटे को 5.1% से कम करके 4.9% करना बड़ा लक्ष्य

  • 4.9% के वित्तीय घाटे को हासिल करने में मुश्किल नहीं होगी

  • भारत ने FY23 में भी 5.9% लक्ष्य की जगह 5.6% का वित्तीय घाटे को हासिल किया

  • बड़े पूंजीगत खर्च के साथ वित्तीय घाटे को काबू में रखना बड़ी बात

  • RBI के बड़े डिविडेंड से वित्तीय घाटे को काबू में करने में मदद मिली

  • जनवरी 2024 में दिए गए BBB- की रेटिंग और स्टेबल आउटलुक पर कायम

  • भारत में पब्लिक फाइनेंस की स्थिति दूसरे इमर्जिंग देशों से कमजोर

  • वित्तीय घाटे, इंट्रेस्ट-टू-रेवेन्यू और डेट रेश्यो दूसरे इमर्जिंग देशों से ज्यादा

  • वित्तीय कंसोलिडेशन से मध्यम अवधि में सरकार का कर्ज और GDP के रेश्यो भारत के क्रेडिट प्रोफाइल को सपोर्ट करेगा

  • हम मौजूदा रेटिंग के हिसाब से भारत के वित्तीय स्थिति में सुधार के असर का मूल्यांकन करते रहेंगे

स्वरोजगार बढ़ाने के लिए एंजेल टैक्स को खत्म किया: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

  • MSMEs को मिलने वाले कर्ज को आसान किया है: FM

  • स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए मुद्रा लोन को बढ़ाया, एंजेल टैक्स को खत्म किया: FM

इनकम टैक्स रेट में कटौती करके राहत देंगे: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

  • हम इनकम टैक्स की समीक्षा करेंगे, बहुत सी चीजों को आसान बनाया जाएगा: FM

  • टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके, इनकम टैक्स रेट में कटौती करके राहत देंगे: FM

कस्टम्स ड्यूटी में कटौती का मकसद रोजगार बढ़ाना: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

  • कस्टम्स ड्यूटी में कटौती लेबर आधारित सेक्टर्स में की गई है: FM

  • कस्टम्स ड्यूटी में कटौती के पीछे सिर्फ रोजगार के अवसर बढ़ाना मकसद: FM

  • बेहतर फिस्कल मैनेजमेंट के चलते वित्तीय घाटा कम करने में कामयाबी मिलेगी: FM

न्यू टैक्स रिजीम को ज्यादा आकर्षक बना रहे: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

  • नए टैक्स रिजीम को ज्यादा आकर्षक, सरल बना रहे हैं: FM

  • प्लग एंड प्ले इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स बनाने से काफी फायदे होंगे: FM

पहले से जारी कोई योजना बंद नहीं होगी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

  • पहले से चल रही कोई योजना बंद नहीं हो रही है: FM

  • पूर्वोदय राज्यों के विकास पर खास जोर दिया जाएगा: FM

  • बिहार में हर साल बाढ़ से बहुत ज्यादा नुकसान होता है, ये तकलीफदेह है: FM

  • बाढ़ में बिहार का कोई हाथ नहीं है, मगर उसे नुकसान ज्यादा होता है: FM

महिला सम्मान बचत योजना को अच्छा रिस्पॉन्स: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

  • 25 हजार गांवों को प्रधानमंत्री सड़क योजना से जोड़ेंगे: FM

  • सब्जियों सहित जल्दी खराब होने वाले कृषि प्रोडक्ट पर बजट में खास फोकस: FM

  • वर्क फोर्स में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की कोशिश हो रही है: FM

  • महिला सम्मान बचत योजना को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है: FM

मनरेगा खत्म नहीं हुआ: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

  • मनरेगा का जिक्र बजट भाषण में नहीं है, लेकिन ये बजट पेपर में है: FM

  • मनरेगा खत्म नहीं हुआ है: FM

  • किसान सम्मान निधि का जिक्र भी भाषण में नहीं है, लेकिन किसानों के लिए 'बीज' योजना का जिक्र है: FM

क्रेडिट गारंटी स्कीम पर वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ने क्रेडिट गारंटी से जुड़े एक सवाल पर कहा, 'MSMEs का कहना है कि जब वे एक स्तर पर पहुंच जाते हैं, तो बैंक उन्हें लोन देना नहीं चाहते, वे उन्हें आगे वर्किंग कैपिटल नहीं देना चाहते. उनको बेहतर वर्किंग कैपिटल देने के लिए हमने एक सिस्टम बनाया, जहां बैंकों द्वारा उन्हें SMA स्टेज-1 पर ही फंड उपलब्ध करवाया जाए.'

स्पेस फंड का होगा मल्टीप्लायर इफेक्ट

NDTV Profit के सवाल पर पैनल ने बताया, 'हमने देखा है कि प्राइवेट सेक्टर से स्पेस प्रोग्राम में हिस्सा लेने का बहुत उत्साह है. चाहे वो सप्लाई में हो, इनोवेशन में हो या कुछ और. हम स्टार्टअप्स को इसके लिए फैसिलिटेट करेंगे. इसके लिए 1000 करोड़ रुपये का फंड है, लेकिन इसका मल्टीप्लायर इफेक्ट हो सकता है.'

पुरानी टैक्स रिजीम के बरकरार रहने पर FM

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल का जवाब देते हुए सीतारमण ने कहा, 'हम आसान टैक्स रिजीम चाहते हैं. नई टैक्स रिजीम इसी भावना के साथ लाई गई है. फिलहाल पुरानी टैक्स रिजीम जारी है. लेकिन मैं ये नहीं बता सकती कि ये कब बंद होगी.'

वित्त मंत्री ने ये भी बताया कि FY24 के लिए फाइल किए गए 4 करोड़ से ज्यादा ITR में से 70% नई टैक्स रिजीम के तहत हैं.

कैपिटल गेन टैक्स पर FM

कैपिटल गेन टैक्स पर टिप्पणी करते हुए वित्त मंत्री ने कहा, 'टेक्सेशन को आसान करने की कोशिश है. दरअसल एवरेज टैक्सेशन अब कम होकर 12.5% पर आ गया है.'

प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री

बजट के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बात कर रही हैं. इस दौरान वे बजट से जुड़े सवालों के जवाब दे रही हैं. इसमें उनके साथ वित्त सचिव और अन्य ऑफिशियल्स भी मौजूद हैं.

नई टैक्स रिजीम

बजट में नई टैक्स रिजीम को लेकर कुछ बड़े ऐलान हुए हैं. इसमें नए टैक्स स्लैब का ऐलान किया गया है. साथ ही स्टैंडर्ड डिडक्शन को भी बढ़ाया गया है.

नई टैक्स रिजीम के स्लैब में बदलाव

इनकम - टैक्स रेट

  • 0-3 लाख- NIL

  • 3-7 लाख- 5%

  • 7-10 लाख- 10%

  • 10-12 लाख- 15%

  • 12-15 लाख- 20%

  • 15 लाख से ऊपर- 30%

स्टैंडर्ड डिडक्शन लिमिटी में बढ़ोतरी

  • नए टैक्स रिजीम को चुनने वालों के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ाकर 75000 किया गया. पहले ये 50,000 रुपये थी.

  • फैमिली पेंशनर्स पर डिडक्शन 15,000 रुपये से बढ़कर 25,000 रुपये किया.

STCG-STT बढ़ा, इंडेक्सेशन-एंजेल टैक्स खत्म, LTCG छूट सीमा बढ़ी

  • इक्विटी और F&O कारोबार पर STT बढ़ाया गया.

  • अब फ्यूचर्स पर दर को 0.01% से बढ़ाकर 0.02% कर दिया गया है. जबकि इक्विटी में दर को 0.6% से बढ़ाकर 1% कर दिया गया है.

  • सभी तरह के इन्वेस्टर्स पर एंजेल टैक्स को खत्म किया गया

  • STCG को 15% से बढ़कर 20% कर दिया गया है.

  • LTCG को बढ़ाकर 12.5% किया गया

  • चुनिंदा फाइनेंशियल एसेट पर LTCG छूट की सीमा बढ़ाकर 1.25 लाख की गई. चुनिंदा फाइनेंशियल एसेट पर अब 20% STCG लगेगा.

  • नॉन फाइनेंशियल एसेट्स में LTCG में अब इंडेक्सेशन पूरी तरह खत्म कर दिया गया है.

इनकम टैक्स रिव्यू

इनकम टैक्स एक्ट को रिव्यू करने का प्रस्ताव है. वित्त मंत्री ने बताया कि फिलहाल दो-तिहाई लोग नए टैक्स रिजीम को चुन रहे हैं.

यहां कम हुई कस्टम ड्यूटी

  • मोबाइल फोन और उसके पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 15% की गई. इससे चार्जर और अन्य इक्विपमेंट्स भी सस्ते होंगे.

  • 25 क्रिटिकल मिनरल्स को कस्टम ड्यूटी फ्री किया जाएगा

  • चुनिंदा टेलिकॉम इक्विपमेंट पर कस्टम ड्यूटी 10% से बढ़ाकर 15% की गई

कुल मिलाकर कस्टम ड्यूटी कम होने से ये चीजें सस्ती होंगी

  • कैंसर दवा

  • सोना-चांदी

  • प्लेटिनम

  • मोबाइल फोन

  • मोबाइल चार्जर

  • बिजली के तार

  • X-Ray मशीन

  • सोलर सेट्स

वित्तीय घाटा 4.9% रहने का अनुमान

  • वित्त मंत्री ने बजट भाषण में बताया कि FY25 में वित्तीय घाटा GDP का 4.9% रहने का अनुमान है.

  • FY25 में कुल एक्सपेंडीचर 48.21 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान

  • FY25 में नेट टैक्स कलेक्शन 25.83 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान

  • FY25 में उधारी 11.63 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस

  • ईज-ऑफ-डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए जन विश्वास बिल पर काम जारी.

टूरिज्म पर वित्त मंत्री

  • नालंदा को टूरिस्ट सेंटर की तरह डेवलपमेंट करने में सपोर्ट करेंगे

  • ओडिशा में टूरिज्म के डेवलपमेंट पर सरकार का फोकस

कैपेक्स में बदलाव नहीं

  • कैपेक्स में अंतरिम बजट की तुलना में कोई बदलाव नहीं किया गया है. FY25 में कैपेक्स के लिए 11.11 लाख करोड़ का आवंटन. ये GDP का 3.4% है.

  • राज्यों में इंफ्रा डेवलपमेंट के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपये के लॉन्ग टर्म इंटरेस्ट फ्री लोन का प्रोविजन. PM ग्राम सड़क योजना का चौथा चरण शुरू होगा.

PM आवास योजना

  • PM आवास योजना के तहत 10 लाख करोड़ की लागत से 1 करोड़ शहरी गरीब और मिडिल क्लास फैमिली को मदद करेंगे

  • 30 लाख से ज्यादा आबादी वाले 14 बड़े शहरों में ट्रांजिट से जुड़े डेवलपमेंट प्रोग्राम लाएंगे

रिजॉल्यूशन से क्रेडिटर्स को मिले ₹3.3 लाख करोड़ 

  • IBC ने 1000 कंपनियों के लिए रिजॉल्यूशन प्रक्रिया को पूरा किया. अतिरिक्त ट्रिब्यूनल बनाए जाएंगे.

  • रिजॉल्यूशन से क्रेडिटर्स को 3.3 लाख करोड़ रुपये वापस मिले. प्राइवेट सेक्टर को हर एरिया में सरकार की स्कीम्स के जरिए मदद दी जाएगी.

कौशल विकास के लिए इंटर्नशिप को बढ़ावा

  • देश के 500 टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप को स्कीम के जरिए बढ़ावा देंगे

  • सरकार की इंटर्नशिप स्कीम से 1 करोड़ युवाओं को फायदा होगा

  • इंटर्नशिप के लिए हर महीने 5000 रुपये और 6000 रुपये का एकमुश्त सपोर्ट दिया जाएगा

आंध्र: राजधानी के विकास के लिए फंड

Budget Speech Live:

आंध्र प्रदेश में राजधानी अमरावती को विकसित करने के लिए बजट में 15,000 करोड़ रुपये का आंवटन किया गया है. बता दें अमरावती कैपिटल एरिया चंद्रबाबू नायडू का बड़ा प्रोजेक्ट रहा है.

MSMEs के लिए बेहतर क्रेडिट 

  • मुद्रा लोन की सीमा बढ़ी. पिछला लोन चुकाने वालों के लिए मुद्रा लोन की लिमिट को 10 लाख से बढ़ाकर 20 किया जाएगा

  • मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में MSMEs के लिए क्रेडिट गारंटी स्कीम लाई जाएगी

  • बिना फॉर्मल अकाउंटिंग सिस्टम वाले MSMEs को भी इसमें कवर किया जाएगा

  • MSMEs को सुविधाएं देने के लिए SIDBI के 24 नए ब्रांच खोले जाएंगे

  • MSMEs के प्रोडक्ट्स को इंटरनेशनल मार्केट में बेचने के लिए एक्सपोर्ट हब बनाए जाएंगेॉ

  • MSMEs के प्रोडक्ट्स को इंटरनेशनल मार्केट में बेचने के लिए एक्सपोर्ट हब बनाए जाएंगे

महिला स्कीम्स के लिए ₹3 लाख करोड़ का आवंटन

  • महिलाओं से जुड़ी स्कीम्स के लिए 3 लाख करोड़ का एलोकेशन किया जाएगा

  • रूरल डेवलपमेंट के लिए 2.66 लाख करोड़ का एलोकेशन

बिहार: ₹26,000 करोड़ रुपये की योजनाएं

26,000 करोड़ की लागत से बिहार में कई परियोजनाओं का ऐलान. वित्त मंत्री ने पटना-पूर्णिया, बक्सर-भागलपुर के बीच एक्सप्रेस-वे बनाने का ऐलान किया. साथ ही बक्सर में गंगा नदी पर 2 लेन का ब्रिज बनाने की योजना के बारे में भी बताया.

मॉडल लोन स्कीम और 1 करोड़ शहरी लोगों को घर

  • मॉडल स्किल लोन स्कीम का दायर बढ़ाकर 7.5 लाख किया जाएगा

  • मॉडल स्किल लोन की गारंटी सरकारी की तरफ से प्रोमोटेड फंड से दी जाएगी

  • केंद्र ने अगले 5 साल में 1 करोड़ शहरी गरीबों और मध्यमवर्गीय लोगों को घर देने के लिए 2.2 लाख करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा भी की है.

1 लाख रुपये तक की सैलरी वाले रोजगार के लिए नई स्कीम

  • हर अतिरिक्त रोजगार के लिए सरकार शुरू के 2 साल के लिए 3000/महीने का EPFO योगदान कंपनी को वापस देगी.

  • इस स्कीम से 2.10 करोड़ युवाओं को फायदा होगा. रोजगार के पहले 4 साल में कर्मचारी और कंपनी दोनों को इन्सेंटिव दिए जाएंगे

  • सभी सेक्टर्स में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को 1 महीने की सैलरी दी जाएगी

युवाओं पर फोकस

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट का फोकस युवाओं पर रहने की बात कहते हुए कहा, '4 करोड़ युवाओं के रोजगार और कौशल विकास के लिए 5 नई योजनाएं लाई जाएंगी.'

उन्होंने कहा कि बजट में रोजगार, कौशल, MSME, मध्यम वर्ग पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, शिक्षा, रोजगार, कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया.

एग्रीकल्चर सेक्टर के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का आवंटन

वित्त मंत्री ने कहा, 'खेती में प्रोडक्टिविटी और स्थिरता पर फोकस, एग्रीकल्चर रिसर्च की प्रक्रिया को रिव्यू किया जाएगा. किसानों के लिए 109 ज्यादा उपज वाले फसल की वेरायटी लाई जाएगी.'

एग्रीकल्चर और उससे जुड़े सेक्टर के लिए 1.52 लाख करोड़ का बजट एलोकेशन.

उन्होंने आगे कहा, 'अगले 2 साल में 1 करोड़ किसानों को नेचुरल फार्मिंग से जोड़ेंगे. 400 जिलों में खरीफ फसलों का डिजिटल क्रॉप सर्वे करेंगे. श्रिंप प्रोडक्शन और एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए NABARAD के जरिए मदद करेंगे.'

चार जातियों पर बजट का फोकस

बजट का फोकस चार जातियों पर रहा- गरीब, महिला, युवा और किसान. जबकि बजट का थीम रोजगार, स्किलिंग, MSME, मिडिल क्लास पर आधारि है.

संसद में वित्त मंत्री 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश कर दिया है. इस दौरान अपने भाषण में वित्त मंत्री बीते सालों में सरकार द्वारा उठाए गए कल्याणकारी कदमों की जानकारी दे रही हैं.

उन्होंने कहा कि बजट में सरकार की 9 प्राथमिकताएं हैं:

  • कृषि में उत्पादन बढ़ाने और लचीलापन लाने के लिए

  • रोजगार और स्किलिंग

  • मानव संसाधन का विकास, सामाजिक न्याज

  • मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस

  • शहरी विकास

  • ऊर्जा सुरक्षा

  • इंफ्रास्ट्रक्चर

  • इनोवेशन, रिसर्च एंड डेवलमेंट

  • अगली पीढ़ी के सुधार

सातवीं बार बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री कुछ देर बाद रिकॉर्ड सातवीं बार बजट पेश करने जा रही हैं. उनसे ज्यादा सिर्फ मोराराजी देसाई का 8 बार बतौर वित्त मंत्री बजट पेश करने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 1959 से 1963 और 1967 से 1969 के बीच बजट पेश किया था.

बजट पर कैबिनेट मीटिंग

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में बजट पेश किए जाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हो रही है, जिसमें यूनियन बजट को एप्रूव किया जाएगा.

PM मोदी पहुंचे संसद भवन

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश होने के पहले PM मोदी संसद भवन पहुंच चुके हैं.

बीते 10 साल का रक्षा बजट

इस बजट में रक्षा आवंटन पर खास नजर रहेगी. देखें बीते दस साल में कितना रहा है रक्षा बजट में आवंटन. इस लिस्ट में अंतरिम बजट का डेटा शामिल नहीं है, तब रक्षा बजट करीब 6,21,000 करोड़ रुपये रहा था.

Photo: NDTV Profit Hindi

संसद भवन पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंच चुकी हैं. वे ठीक एक घंटे बाद 11 बजे बजट पेश करेंगी. इससे पहले उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की.

Photo: DD News

बजट से पहले फोटो औपचारिकता

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय से अपने अधिकारियों के साथ निकल चुकी हैं. वित्त मंत्री बजट सुबह 11 बजे पेश करेंगी, इसके पहले उन्होंने फोटो औपचारिकता पूरी की. वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ उन्होंने चिरपरिचित लाल बैग के साथ फोटो खिंचवाया.

वित्त मंत्रालय पहुंची निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंच गई हैं. वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन और बाकी दूसरे अधिकारी भी मौजूद हैं.

  • सुबह 9:10 बजे अपनी टीम के साथ राष्ट्रपति आवास पहुंचेंगी

  • सुबह 9:45 बजे संसद के लिए रवाना होंगी

  • सुबह 10:15 बजे कैबिनेट की बैठक होगी

  • सुबह 11:00 बजे बजट पेश किया जाएगा

ये बजट विकसित भारत की नींव रखेगा: PM मोदी

सोमवार से संसद का मॉनसून सत्र शुरू हुआ है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के बाहर अपने मीडिया संबोधन में कहा कि ये बजट देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने की नींव रखेगा.

उन्होंने कहा कि ' ये बजट अमृत काल का महत्वपूर्ण बजट है. आज का बजट हमारे कार्यकाल के अगले 5 वर्षों की दिशा तय करेगा. ये बजट हमारे विकसित भारत के सपने का भी मजबूत आधार बनेगा'.

इसलिए ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बजट में ग्रीन एनर्जी, टेक्नोलॉजी से जुड़े सेक्टर्स के लिए बड़े ऐलान हो सकते हैं. प्रधानमंत्री ने युवाओं, किसानों और महिलाओं को भी सामर्थ्यवान बनाने की बात कही, यानी इस बजट में इनको भी बड़े तोहफे मिल सकते हैं.

चालू खाता घाटा और बैंकों की सेहत सुधरी: इकोनॉमिक सर्वे

FY24 के दौरान चालू खाता घाटा (CAD) GDP का 0.7% रहा है. जो कि जो कि FY23 के दौरान 2% था, ये इस बात की ओर इशारा करता है कि चालू खाता घाटा में काफी हद तक सुधार हुआ है.

इसके अलावा आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि सरकार की प्रतिबद्धता एक स्वस्थ और स्थिर बैंकिंग सिस्टम को लेकर रही है, इस दिशा में सरकार ने काफी काम किया है. यही वजह रही है कि भारत के के बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्रों ने FY24 में शानदार प्रदर्शन किया है.

बैंकों के क्रेडिट में डबल डिजिट ग्रोथ देखने को मिली, ग्रॉस और नेट NPA कई साल के निचले स्तरों पर चले गए हैं. बैंकों की एसेट क्वालिटी में भी काफी सुधार देखने को मिला है

FY25 में GDP 6.5-7% के बीच रहेगी: इकोनॉमिक सर्वे

वित्त वर्ष 2024 में देश की इकोनॉमी 8.2% की रफ्तार से बढ़ी है. सोमवार को पेश हुए आर्थिक सर्वेक्षण में (Economic Survey 2023–24) ये कहा गया है. आर्थिक सर्वेक्षण में अनुमान जताया गया है कि FY25 में देश की GDP 6.5-7% के बीच रहेगी. आम बजट से एक दिन पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद के पटल पर आर्थिक सर्वेक्षण को रखा.

सर्वेक्षण में कहा गया है कि भारत की अर्थव्यवस्था ने कई जियो पॉलिटिकल चुनौतियों के बावजूद वित्त वर्ष 2023 में रफ्तार बनाकर रखी और इसे वित्त वर्ष 24 में आगे बढ़ाया. इकोनॉमिक सर्वे के मुताबिक वित्त वर्ष 2024 में भारत की रियल GDP ग्रोथ 8.2% रही है, जो FY24 की चार में से तीन तिमाहियों में 8% से ज्यादा थी.

जरूर पढ़ें
1 'टैक्स नोटिस ऐसा हो कि टैक्सपेयर को डर न लगे' - वित्त मंत्री ने दी अधिकारियों को नसीहत, भाषा आसान और समझ में आए
2 Budget 2024: पहली जॉब पाने वालों को सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, खाते में आएंगे ₹15 हजार! स्किल और रोजगार पर खर्च होंगे 2 लाख करोड़ रुपये
3 Budget 2024: महिला, युवा, गरीब और किसानों को बजट में क्‍या मिला? वित्त मंत्री ने किए ये बड़े ऐलान
4 Budget 2024 Key Highlights: युवा, किसान, महिला और नौकरीपेशा के इर्द-गिर्द बुना गया बजट, देखिए किसको क्या मिला