NDTV Exclusive: दक्षिण भारतीय राज्यों की तरक्की में दूसरे प्रदेश के लोगों का भी हाथ, बेहतर ग्रांट के लिए फाइनेंस कमीशन से करें बात: निर्मला सीतारमण

दक्षिण भारतीय राज्यों की कम फंडिंग की शिकायत पर बोलीं वित्त मंत्री- ये प्रदेश फाइनेंस कमीशन को समझाएं कि क्यों इन्हें बेहतर फंडिंग की जरूरत है, ताकि ये बेहतर उन्नति कर सकें.

Photo: NDTV Profit Hindi

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने NDTV ग्रुप के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में दूसरे मुद्दों के बीच दक्षिण भारतीय राज्यों की शिकायतों और चिंताओं पर भी विस्तार से बात की.

दरअसल दक्षिण भारतीय राज्यों का आरोप रहता है कि उन्हें कम फंड मिलता है, जबकि उनकी तुलना में उत्तर भारतीय राज्यों को महज आबादी के आधार पर ज्यादा फंडिंग की जाती है. ये राज्य ये भी कहते हैं कि इनकी खुशहाली और उन्नति ही इनकी विरोधी बन गई है.

दरअसल एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया ने वित्त मंत्री से पूछा कि डीलिमिटेशन भी होने वाला है और जल्द फाइनेंस कमीशन की रिपोर्ट भी आने वाली है, तो ऐसे में वित्त मंत्री कैसे दक्षिण भारत की चुनौतियों और शिकायतों का समाधान करने की मंशा करती हैं?

दक्षिण भारतीय राज्यों की उन्नति में दूसरे प्रदेश के लोगों का बड़ा योगदान

जवाब में वित्त मंत्री ने संतुलित जवाब देते हुए कहा कि दक्षिण भारतीय राज्यों की उन्नति में दूसरे राज्य के लोगों का हाथ भी है. लेकिन इस बीच ये भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि इन राज्यों को आगे बढ़ने में और ज्यादा मदद मिले, अगर मदद ना भी मिले, तो इन्हें पीछे ना ढकेला जाए. इसके लिए इन्हें वित्त आयोग से बात करनी होगी.

हमारे सामने दक्षिण भारतीय 5+1 (पुडुचेरी) के मुद्दे हैं. इन्होंने उन्नति के ऐसे संकेत दिए हैं, जिन्हें टैक्स के पैसे के बंटवारे के दौरान ध्यान रखा जाना चाहिए. इन राज्यों को फाइनेंस कमीशन को बताना होगा कि कैसे उन्होंने बीते दशकों में विकास किया है, जिसके चलते उनके हिस्से में आने वाली ग्रांट पर विचार करने के दौरान इन राज्यों को अलग ढंग से ट्रीट किया जाना चाहिए और उन्हें विकास के लिए प्रोत्साहन दिया जाए. या कम से कम हतोत्साहित नहीं किया जाए.
निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ने दूसरी तरफ ये भी कहा कि 'ये कहना कि सिर्फ आबादी के आधार पर पैसा दे दो, ये भी ठीक नहीं है. उससे बेहतर है कि विकास की कमियों को भी मापदंड बनाया जाए, ह्यूमन डेवलपमेंट इंडेक्स देखना चाहिए, कितने स्वास्थ्य शैक्षणिक संस्थान संबंधित प्रदेश में हैं, उस पर ध्यान देना चाहिए.'

Also Read: NDTV Exclusive: वित्त मंत्री ने बजट को यूथ डेवलपमेंट का पैकेज बताया; कहा- कर्ज भी घटाना है, मगर ग्रोथ पर असर डाले बगैर

जरूर पढ़ें
1 US Presidential Debate के बाद बोले मस्क- ट्रंप के लिए निष्पक्ष नहीं थी डिबेट, हैरिस ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया
2 मंकीपॉक्स का पहला संदिग्ध केस आने के बाद एक्शन में केंद्र सरकार, राज्यों को जारी एडवाइजरी में कहा- 'स्क्रीनिंग-टेस्टिंग तेज करें'
3 Global Fintech Fest में बोले PM मोदी- 'फिनटेक ने गांव-शहर की खाई खत्म की, भारत में होते हैं दुनिया के आधे रियल टाइम डिजिटल ट्रांजैक्शन'
4 PMJDY: जन धन योजना के 10 साल; PM मोदी बोले- महिलाओं और वंचित तबके के लिए गेम चेंजर स्कीम, 53 करोड़ खाते खोले
5 India-Singapore Ministerial Roundtable आज से; पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर और अश्विनी वैष्णव होंगे शामिल, इन मुद्दों पर होगी चर्चा