Budget 2025: सभी ​जिला अस्पतालों में डे-केयर कैंसर सेंटर, AI की होगी पढ़ाई! हेल्थ और एजुकेशन सेक्टर में वित्त मंत्री ने किए ये बड़े ऐलान

पिछले बजट में भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शिक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य, दोनों पर आवंटन बढ़ाया था.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 3.0 को पहला फुल ईयर बजट पेश करते हुए महिला, युवा, गरीब और किसानों के लिए बड़े ऐलान किए. उन्‍होंने कहा कि बजट 2025 में गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी पर फोकस किया गया है. उन्‍होंने शिक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में भी सरकार के विजन को सामने रखा और इन सेक्‍टर्स से जुड़ी कई घोषणाएं की.

बजट 2025 में स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं और कार्यक्रमों के लिए 98,311 करोड़ रुपये का बजट आवंटन किया गया है, वहीं एजुकेशन पर 1.28 लाख करोड़ रुपये के बजट का आवंटन किया गया है.

वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण की शुरुआत करते हुए कहा, 'भारत की इकोनॉमी, दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती इकोनॉमी है. 'सबका विकास' के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अगले 5 साल एक बेहतरीन मौके की तरह है.'

शिक्षा के लिए बड़े ऐलान 

  • सरकारी स्कूलों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब्स की स्थापना की जाएगी

  • सभी सरकारी सेकेंडरी स्कूलों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा

  • पिछले 10 साल में 23 IITs में छात्रों की संख्या 65 हजार से बढ़कर 1.3 लाख पहुंचाई

  • 2014 के बाद शुरू हुए IITs में 6,500 सीटें बढ़ानें का प्रावधान करेंगे

  • पांच IIT में एडिशनल इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जाएगा. IIT पटना का विस्तार किया जाएगा.

  • 500 करोड़ की लागत से AI एजुकेशन से जुड़े एक्सिलेंस सेंटर्स स्थापित किए जाएंगे

हेल्थ सेक्टर के लिए बड़ी घोषणाएं

  • अगले 10 साल में अंडरग्रेजुएट, PG मेडिकल कॉलेजों में 1.1 लाख नई सीटें जोड़ेंगे

  • अगले 3 साल में सभी जिला अस्पतालों में डे-केयर कैंसर सेंटर बनाने की योजना

  • 2025-26 में 200 डे-केयर कैंसर सेंटर बनाने की योजना

पिछले बजट (Budget 2024) में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शिक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य, दोनों पर आवंटन बढ़ाया था. वित्त वर्ष 2023-24 की तुलना में वर्ष 2024-25 में स्वास्थ्य पर जहां करीब 4.64% की बढ़ोतरी की गई, वहीं एजुकेशन के लिए भी बजट एलोकेशन को 31% से ज्यादा बढ़ा दिया गया. अब इस बार दोनों सेक्‍टर में कई बड़ी घोषणाएं की.

Also Read: Budget 2025 Live Updates: मोदी सरकार का मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा, 12 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं; रिफॉर्म्स पर फोकस