2015 तक 63 करोड़ लोगों के पास होगा स्वास्थ्य बीमा : विश्व बैंक

विश्व बैंक की एक रपट के अनुसार भारत में 2015 तक 63 करोड़ लोगों के पास स्वास्थ्य बीमा होगा जो कि कुल जनसंख्या का लगभग 50 प्रतिशत है।

विश्व बैंक की एक रपट के अनुसार भारत में 2015 तक 63 करोड़ लोगों के पास स्वास्थ्य बीमा होगा जो कि कुल जनसंख्या का लगभग 50 प्रतिशत है।

सरकार प्रायोजित स्वास्थ्य बीमा योजनाओं (जीएसएचआईएस) पर इस अध्ययन में यह अनुमान लगाया गया है। इसमें कहा गया है, नयी स्वास्थ्य वित्तपोषण योजनाओं से भारत वैश्विक स्वास्थ्य कवरेज की ओर बढ़ सकता है। 2015 तक 63 करोड़ से अधिक लोगों या देश की आधी आबादी के पास स्वास्थ्य बीमा कवरेज होगा। अध्ययन के अनुसार बीते पांच साल में जीएसएचआईएस की बदौलत देश में स्वास्थ्य बीमा के दायरे में आने वाली जनसंख्या में अच्छी खासी वृद्धि होगी। यह वृद्धि मुख्यत: राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, वाणिजियक बीमा तथा राज्य समर्थित योजनाओं से होगी।

विश्व बैंक के अध्ययन में कहा गया है कि जीएसएचआईएस कवरेज 2015 तक बढ़कर दोगुनी से ज्यादा 53 करोड़ हो जाएगी। यह 2009-10 में 24.3 करोड़ थी।

रपट में कहा गया है कि देश की 25 प्रतिशत से अधिक जनंसख्या या 30 करोड़ से अधिक लोगों को 2010 तक किसी न किसी रूप में स्वास्थ्य बीमा कवर मिल गया। यह संख्या 2003-04 में 5.5 करोड़ थी। रपट में कहा गया है कि बीमित परिवारों में से आधे बीपीएल परिवार हैं।

विश्व बैंक के कंट्री डायरेक्टर (भारत) ओन्नो रूहल ने कहा, नयी सरकार प्रायोजित बीमा योजनाओं से विशेषकर गरीबों के लिए स्वास्थ्य के लिए सार्वजनिक संसाधनों का इस्तेमाल सुधरा है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,200 के नीचे, ऑटो, बैंक में बिकवाली
2 Aadhar Housing Finance Listing: फीकी लिस्टिंग, BSE पर 0.22% डिक्साउंट के साथ 314.3 रुपये पर लिस्ट
3 Gemini 1.5 PRO Launch: गूगल ने लॉन्‍च किया AI पावर्ड सर्च इंजन, कमांड देते ही फाेटो बना देगी जेमिनी, फ्रॉड से भी बचेंगे!
4 TBO Tek IPO Listing: TBO टेक की शानदार लिस्टिंग, 55% प्रीमियम के साथ 1,426 रुपये पर हुआ लिस्ट