अडवांस टैक्स की पहली किस्त का आखिरी दिन है 15 जून यानी आज; आप भी इस दायरे में आते हैं? जानें..

अडवांस टैक्स (Advance Tax) भुगतान आयकर विभाग द्वारा इनकम टैक्स भरने के लिए उपलब्ध करवाया गया वह विकल्प है जिसके जरिए आप अपनी करयोग्य आय को किश्तों में चुका सकते हैं.

अडवांस टैक्स की पहली किस्त का आखिरी दिन है 15 जून- प्रतीकात्मक फोटो

अडवांस टैक्स (Advance Tax) भुगतान आयकर विभाग द्वारा इनकम टैक्स भरने के लिए उपलब्ध करवाया गया वह विकल्प है जिसके जरिए आप अपनी करयोग्य आय को किश्तों में चुका सकते हैं. इस विकल्प का चयन करने वाला शख्स वित्तीय वर्ष के अंत में एकमुश्त बड़ी रकम (करयोग्य कुल रकम) भरने से बच जाता है, क्योंकि वह उसे किश्तों में चुका रहा होता है. 

यहां ध्यान दिया जाए कि इसकी किश्तें तय तारीख से पहले या तय तारीख तक जमा हो जानी चाहिए. ऐसा करने में अक्षम रहने पर आपको भारी भरकम ब्याज चुकाना पड़ सकता है. इनकम टैक्स विभाग यह साफ कर चुका है. अडवांस टैक्स पेमेंट की तारीखें पूरे साल के हिसाब से तय हैं. एक वित्तीय वर्ष में चार बार यह भरा जाता है. 15 जून पहली किश्त की तारीख है. 

कोई भी व्यक्ति जिसकी कर योग्य आय है, जिनमें कि सैलरीक्लास एंप्लॉयीज भी शामिल हैं. साथ ही वे लोग जिनका एक वित्‍त वर्ष में 10,000 रुपए या से अधिक टीडीएस कटता है, उन्‍हें अडवांस टैक्‍स भरना पड़ता है.

किन लोगों को छूट मिली हुई है, यह भी एक सवाल है. तो बता दें कि वे रेजिडेंट सीनियर सिटीजन जिनकी आयु 60 साल या उससे अधिक है और जिनकी बिजनेस या किसी और प्रफेसन से आय नहीं हो रही है को यह टैक्स भरने की जरूरत नहीं है.

यदि आप अडवांस टैक्स भरने के दायरे में आते हैं तो ई पेमेंट करना होगा. वे सभी कॉरपोरेट अडवांस टैक्‍स फाइलिंग और ऐसे सभी करदाता, जिनके एकाउंट्स का ऑडिट इनकम टैक्‍स कानून की धारा 44एबी के तहत करने की आवश्‍यकता है, को यह भरना होगा. वैसे अन्‍य करदाताओं की सुविधा के लिए भी ई पेमेंट फैसिलिटी का विकल्‍प दिया गया है क्योंकि यह सही जमा को सुनिश्चित करता है.

पेमेंट के लिए निर्धारित तारीखें इस प्रकार हैं : 

1-15 जून तक, कुल टैक्‍स का 15 प्रतिशत अडवांस टैक्‍स के रूप में जमा करना होगा.
2- कुल टैक्‍स का 45 प्रतिशत हिस्‍सा 15 सितंबर तक अडवांस टैक्‍स के रूप में जमा कराना होगा.
3- 15 दिसंबर या इससे पहले 75 प्रतिशत हिस्‍सा जमा करना होगा.
4- 15 मार्च 2018 तक 100 प्रतिशत अडवांस टैक्‍स जमा करना होगा.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
2 Mahindra & Mahindra का एकमात्र फोकस SUVs पर: अनीश शाह
3 दिल्ली हाई कोर्ट से SpiceJet को राहत, 270 करोड़ रुपये रिफंड करने का फैसला पलटा
4 क्विक डिलीवरी सेक्टर में कंपटीशन तेज करेगी ब्लिंकिट; इंस्टामार्ट और जेप्टो के इलाके में पहुंच बनाने की बड़ी योजना