अब देशभर में रखिए एक ही नंबर, आज से मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी लागू

भारती एयरटेल और वोडाफोन दोनों कंपनियों ने गुरुवार को कहा कि वह पूर्ण मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) कल से शुरू करने को तैयार है, जिससे ग्राहक देशभर में सहजता के साथ एक ही नंबर रख सकेंगे।

भारती एयरटेल और वोडाफोन दोनों कंपनियों ने कहा कि वह पूर्ण मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) शुक्रवार से शुरू करने को तैयार है, जिससे ग्राहक देशभर में सहजता के साथ एक ही नंबर रख सकेंगे। उल्लेखनीय है कि सरकार ने कंपनियों को ग्राहकों के लिए देशव्यापी 'एमएनपी' सुविधा देने के लिए तीन जुलाई की समयसीमा तय की है। अभी यह सुविधा एक सर्किल के अंदर ही है।

कंपनी ने कहा है कि देशव्यापी 'एमएनपी' के साथ उसके ग्राहक देशभर में किसी भी राज्य में अपने पुराने नंबर के साथ स्थानांतरण कर सकते हैं। कंपनी ने अपने ग्राहकों को एयरटेल के नेटवर्क पर 24 घंटे के भीतर नंबर पोर्ट तथा पोर्ट संबंधी आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने तक नि:शुल्क रोमिंग कॉल जैसी सुविधा देने की घोषणा की है।

इसके अलावा भारती एयरटेल ने कहा है कि उसने अफ्रीका के पांच देशों में अपने मोबाइल टावरों की ब्रिकी पूरी कर ली है। कंपनी ने ये टावर 1.3 अरब डॉलर में बेचे हैं। वहीं, वह छह अन्य देशों में मोबाइल टावर बेचने की प्रक्रिया में है। कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि पांच देशों में ब्रिकी सौदे पूरे हो गए हैं, जबकि दो देशों में समझौतों की अवधि समाप्त हो गई।

बाकी छह देशों में यह प्रक्रिया आने वाले महीनों में पूरी होने की संभावना है। कंपनी ने इससे पहले अफ्रीका के 13 देशों में अपने मोबाइल टावर कारोबार को बेचने की घोषणा की थी।

वहीं, वोडाफोन कंपनी ने कहा कि यह सभी प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों पर लागू होगा। कंपनी के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विवेक माथुर ने कहा, "एमएनपी सेवा से ग्राहक पूरे देश में अपना नंबर बरकरार रख पाएंगे और उसी नंबर पर अपनी पसंद की कंपनी की सेवा ले पाएंगे। वोडाफोन 2011 में सर्किल के अंदर शुरू हुई रोमिंग सुविधा से लाभ में रही है। इस बार भी हमें ऐसी ही उम्मीद है।" कंपनी के देशभर में 18.4 करोड़ ग्राहक हैं।

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,400 के करीब; वेदांता, इंफोसिस, सांघवी मोटर्स पर फोकस
2 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत खराब, ये शेयर फोकस में रखें
3 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह