August Auto Sales: ओला ने दर्ज की 2024 की सबसे कम मंथली बिक्री, बजाज ऑटो की बिक्री 16% (YoY) बढ़ी

महिंद्रा एंड महिंद्रा में SUV की बिक्री साल-दर-साल 16% बढ़कर अगस्त 2024 में 43,277 इकाई हो गई.

Source: Canva
LIVE FEED

1 सितंबर को तमाम ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अगस्त महीने के लिए अपनी बिक्री के आंकड़े जारी किए. बड़ी कंपनियों की बात की जाए तो बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, TVS जैसी 2-व्हीलर कंपनियों की बिक्री में इजाफा हुआ है.

4-व्हीलर कंपनियों में M&M की कुल बिक्री में सालाना 16% का जबरदस्त इजाफा हुआ है, जबकि मारुति सुजुकी की बिक्री 3.86% गिरी है.

इसके अलावा प्रमुख कंपनियों में अशोक लेलैंड की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई, जबकि एस्कॉर्ट कुबोटा की सेल स्थिर रही. देखें प्रमुख कंपनियों के बिक्री आंकड़े:

मारुति सुजुकी

अगस्त में मारुति सुजुकी की बिक्री 3.86% गिरकर 1,81,782 रही है, जबकि पिछले साल अगस्त में ये 1,89,082 यूनिट रही थी

  • घरेलू बिक्री 8.35% गिरकर 1,43,075 यूनिट रही

  • अन्य OEMs की बिक्री 76.32% बढ़कर 10,209 यूनिट

  • एक्सपोर्ट 5.64% बढ़कर 26,003 यूनिट रही

सेगमेंट के हिसाब से सबसे ज्यादा गिरावट कॉम्पैक्ट सेगमेंट- बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट और वैगनआर में देखी गई, जहां बिक्री साल-दर-साल 19.87% घटकर 58,051 यूनिट रह गई.

SUV सेगमेंट- ब्रेज़ा, अर्टिगा, फ्रोंक्स, ग्रैंड विटारा, इनविक्टो, जिम्नी और एक्सएल6- साल-दर-साल 6.70% बढ़कर 62,684 यूनिट पर पहुंच गया.

महिंद्रा एंड महिंद्रा 

महिंद्रा एंड महिंद्रा में SUV की बिक्री साल-दर-साल 16% बढ़कर अगस्त 2024 में 43,277 यूनिट हुई, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 37,270 यूनिट थी. कंपनी ने 3,060 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया, जो कि सालाना 26% ज्यादा है

कमर्शियल गाड़ियों के मोर्चे पर, कंपनी की 3-व्हीलर बिक्री साल-दर-साल 32% बढ़कर 9,346 यूनिट रही. कंपनी ने पिछले महीने डीलरशिप पर 21,092 यूनिट्स भेजीं, जबकि एक साल पहले यह 23,613 यूनिट्स थी, जो कि साल-दर-साल 10.67% की गिरावट है

इस बीच, ट्रैक्टर की बिक्री काफी हद तक कम रही. एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, कंपनी ने पिछले महीने 21,917 यूनिट्स बेची हैं, जबकि एक साल पहले यह आंकड़ा 21,676 यूनिट्स का था, जो कि केवल 1% की ग्रोथ को दर्शाता है.

एस्कॉर्ट्स कुबोटा

अगस्त में एस्कॉर्ट्स कुबोटा में ट्रैक्टर की बिक्री स्थिर रही क्योंकि भारत के कृषि क्षेत्र पर मॉनसून का पूरा प्रभाव अभी तक नहीं पड़ा है. सोमवार को एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, कंपनी ने पिछले महीने 5,205 यूनिट्स की बिक्री, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 5,198 यूनिट्स थी, जो साल-दर-साल 0.1% की ग्रोथ. एक्सपोर्ट साल-दर-साल 3.5% बढ़कर 409 यूनिट रहा.

हीरो मोटोकॉर्प

हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड की कुल बिक्री साल-दर-साल 4.83% बढ़कर अगस्त 2024 में 5,12,360 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले की अवधि में ये 4,88,717 इकाई थी. सप्लाई की कमी से मंथली बिक्री पर मामूली असर पड़ा, जो सितंबर में पूरा होने की उम्मीद है.

  • मोटरसाइकिल की बिक्री 5.75% बढ़कर 478,215 यूनिट रही

  • स्कूटर की बिक्री 6.53% घटकर 34,145 यूनिट रही

  • एक्सपोर्ट 27.43% बढ़कर 20,097 यूनिट पर पहुंचा

वित्त वर्ष 2025 में अबतक कुल बिक्री 32% बढ़ी है, इसकी वजह Xtreme 125R की शानदार बिक्री रही है, जिसने पूरे 125cc सेगमेंट को मजबूती दी.

अशोक लेलैंड

  • घरेलू बिक्री 8% गिरकर 13,347 यूनिट रही (YoY)

  • कुल बिक्री 7% गिरकर 14,463 यूनिट रही (YoY)

  • घरेलू M&HCV बिक्री 14% गिरकर 7,790 यूनिट (YoY)

  • कुल M&HCV बिक्री गिरकर 11% 8,663 यूनिट (YoY)

ओला इलेक्ट्रिक

ओला इलेक्ट्रिक ने इस साल अब तक की सबसे कम मंथली बिक्री दर्ज की है

  • इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर की YoY बिक्री 47% बढ़कर 27,506 यूनिट रही

  • इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर की MoM बिक्री 34% गिरकर 27,506 यूनिट रही

  • 31 अगस्त, 2024 का ओला का मार्केट शेयर 31% रहा

बजाज ऑटो

कुल बिक्री 16% बढ़कर 3.97 लाख यूनिट

2-व्हीलर्स की बिक्री 18% बढ़कर 3.35 लाख यूनिट

कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री 11% बढ़कर 62,626 यूनिट

TVS मोटर

  • कुल बिक्री सालाना आधार पर 13% बढ़कर 391,588 यूनिट रही

  • कुल 2W बिक्री सालाना 14% बढ़कर 378,841 यूनिट रही

  • कुल EV बिक्री सालाना आधार पर 4% बढ़कर 24,779 यूनिट

  • कुल 3W बिक्री साल-दर-साल 7% कम होकर 12,747 यूनिट

  • कुल एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 14% बढ़कर 99,976 यूनिट

  • कुल 2W एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 19% बढ़कर 89,768 यूनिट

अगस्त ऑटो सेल्स- अतुल ऑटो

कुल बिक्री 8.6% बढ़कर 2,834 यूनिट्स पर पहुंची (YoY)

Source: Exchange filing