होंडा मोटरसाइकिल (Honda Motorcycle and Scooter India) ने हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) को पीछे छोड़ दिया है. अब होंडा देश में सबसे बड़ी 2-व्हीलर कंपनी बन गई है. कंपनी ने ये मुकाम आने वाले त्योहारी सीजन से पहले हासिल कर लिया है. दुनिया की सबसे बड़ी 2-व्हीलर कंपनी 'होंडा' ने सितंबर में अपनी पूर्व जॉइंट वेंचर पार्टनर 'हीरो' के मुकाबले 62,537 ज्यादा मोटरसाइकिल और स्कूटरों की बिक्री की.
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस ऑफ इंडिया (FADA) की ओर से जारी डेटा के मुताबिक होंडा ने 27.73% का मार्केट शेयर हासिल कर लिया है. हीरो मोटोकॉर्प के पास 22.54% का मार्केट शेयर है.
कंपनियों की बिक्री गिरी
दोनों कंपनियों के ओवरऑल मंथली वॉल्यूम में गिरावट देखने को मिली है. सितंबर में होंडा की रिटेल बिक्री सालाना आधार पर 4.53% गिरकर 3,33,927 यूनिट्स पर पहुंच गई है. हीरो मोटोकॉर्प की रिटेल सेल्स सालाना 22.95% घटकर 2,71,390 यूनिट्स पर आ गई है.
इसके अलावा TVS मोटर (2,21,257 यूनिट्स), बजाज ऑटो (1,41,668 यूनिट्स) और सुजुकी मोटरसाइकिल (74,287 यूनिट्स) टॉप-5 में शामिल हैं. इन कंपनियों के पास दुनिया के 2-व्हीलर मार्केट में 86.57% हिस्सेदारी है.
डिस्पैच के मामले में हीरो आगे
ये VAHAN वेबसाइट पर दिए गए रिटेल सेल्स या व्हीकल रजिस्ट्रेशन डेटा के मुताबिक है. फैक्ट्री से शोरूम फ्लोर तक होलसेल्स-डिस्पैच के मामले में हीरो मोटोकॉर्प अभी भी होंडा मोटर्स से आगे है.
1 अक्टूबर की एक एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक स्पलेंडर बनाने वाली हीरो की सितंबर 2024 में कुल होलसेल्स सालाना 18.75% बढ़कर 6,37,050 यूनिट्स पर पहुंच गई है. एक साल पहले की समान अवधि में ये 5,36,499 यूनिट्स रही थी. एक्टिवा बनाने वाली होंडा की होलसेल 5,83,633 यूनिट्स रही है. ये पिछले साल के मुकाबले 11% की ग्रोथ दिखाता है.