Ola को झटका: 'मैप माय इंडिया' ने भेजा लीगल नोटिस, डेटा कॉपी के आरोप पर ओला बोली- जल्‍द जवाब देंगे

'मैप माय इंडिया' ने कहा, 'ओला का ये दावा कि ओला मैप्स को केवल ओपन सोर्स डेटा के जरिए डेवलप किया गया है, ये तथ्यात्मक रूप से गलत है.'

Source: Canva

ओला कैब्‍स (Ola Cabs) जो गूगल मैप्‍स (Google Maps) से अपने इंटीग्रेटेड मैप पर शिफ्ट हुई, अब कानूनी पचड़े में फंसती नजर आ रही है. दरअसल, 'मैप माय इंडिया' (MapmyIndia) ने डेटा की नकल करने और लाइसेंस एग्रीमेंट का उल्लंघन करने के लिए ओला मैप्स (Ola Maps) को कानूनी नोटिस भेजा है.

ओला ने इन आरोपों को झूठा बताते हुए जल्‍द ही नोटिस का जवाब देने की बात कही है. ओला मैप्‍स को भेजे गए 'मैप माय इंडिया' के नोटिस की कॉपी NDTV Profit के हाथ लगी है, जिसमें ये आरोप लगाए गए हैं.

'मैप माय इंडिया' बोला- ओला का दावा गलत!

मैप माय इंडिया का आरोप है कि ओला मैप्स ने अपने प्रोडक्‍ट्स के लिए उसके डेटा का इस्तेमाल किया. लाइसेंस एग्रीमेंट में मैप माय इंडिया के प्रोडक्‍ट्स को मिक्‍स करने (Co-Mingling) और रिवर्स इंजीनियरिंग पर प्रतिबंध लगाया गया था.

मैप माय इंडिया ने कहा, 'ओला का ये दावा कि ओला मैप्स को केवल ओपन सोर्स डेटा के जरिए डेवलप किया गया है, ये तथ्यात्मक रूप से गलत है.'

नोटिस का जवाब देंगे: ओला

ओला इलेक्ट्रिक ने बयान जारी कर इन आरोपों को झूठा और भ्रामक बताया है. कंपनी जल्‍द इस नोटिस का जवाब देगी. ओला ने बयान में कहा, 'कंपनी ने ओला मैप्स और मैप माय इंडिया के बीच कथित मुद्दों के संबंध में CE इंफो सिस्टम्स लिमिटेड के हाल के दावों और मीडिया में रिपोर्ट किए गए दावों पर ध्यान दिया है. हम स्पष्ट रूप से बताना चाहते हैं कि ये आरोप झूठे, दुर्भावनापूर्ण और भ्रामक हैं. ओला इलेक्ट्रिक अपने बिजनेस प्रैक्टिसेज की इंटिग्र‍िटी के साथ खड़ा है. हम जल्द ही नोटिस का उचित जवाब देंगे.'

IPO से पहले झटका!

ओला मैप्‍स को लेकर मैप माय इंडिया की ओर से भेजा गया लीगल नोटिस ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल के लिए झटके जैसा है, जो ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric Mobility Ltd.) के IPO को लेकर उत्‍साहित हैं.

इलेक्ट्रिक स्‍कूटर बनाने वाली कंपनी OLA का IPO कुछ ही दिन बाद 2 अगस्‍त को खुलने वाला है और ये 6 अगस्त को बंद होगा. IPO का प्राइस बैंड 72-76 रुपये/शेयर तय किया गया है. कंपनी की लिस्टिंग 9 अगस्त को होगी.

तय प्राइस बैंड पर कंपनी की वैल्‍युएशन 33,522 करोड़ रुपये आंकी गई है. कंपनी ने IPO के लिए मिनिमम लॉट साइज 195 शेयर्स का तय किया है. इसी गुणज में पैसे लगाए जा सकते हैं.

Also Read: OLA Electric IPO: इश्यू का प्राइस बैंड 72-76 रुपये/शेयर तय, 2 अगस्‍त से लगा सकेंगे पैसे