Suzuki के गुजरात प्लांट का अधिग्रहण करेगी मारुति सुजुकी, जानिए वजह

सुजुकी के गुजरात प्लांट के अधिग्रहण के मोड और अदा की जाने वाली राशि पर बोर्ड मीटिंग में बाद में फैसला किया जाएगा.

Source: Twitter/Maruti Suzuki

मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India Ltd), सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड (Suzuki Motor Gujarat Pvt Ltd) का अधिग्रहण करेगी. कंपनी के बोर्ड ने इसकी मंजूरी दे दी है.

सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड, जापानी कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन की सब्सिडियरी है. गुजरात में इसका प्रोडक्शन प्लांट है और ये मारुति सुजुकी के लिए कांट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग करती है. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के बोर्ड ने आज इस अधिग्रहण पर मुहर लगाई है.

अधिग्रहण के मोड और अदा की जाने वाली राशि पर बोर्ड मीटिंग में बाद में फैसला किया जाएगा. चेयरमैन RC भार्गव को उम्मीद है कि इस वित्त वर्ष के अंत तक अधिग्रहण को पूरा कर लिया जाएगा.

फिलहाल सुजुकी मोटर कॉर्प की गुजरात मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में 100% हिस्सेदारी है, जो एक निश्चित कीमत पर बलेनो, डिजायर और स्विफ्ट मॉडल्स का निर्माण कर उन्हें मारुति सुजुकी इंडिया को बेचती है.

Also Read: Maruti Suzuki Q1 Result: बिक्री बढ़ने से मुनाफा 145% बढ़ा, आय में भी अनुमान से ज्यादा उछाल

क्यों किया अधिग्रहण का फैसला?

कंपनी ने एक रिलीज में कहा कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने प्रोडक्शन और सप्लाई चेन में कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए उत्पादन संबंधी सभी तरह की गतिविधियों को मारुति सुजुकी के अंतर्गत लाने का फैसला किया है.

चेयरमैन भार्गव ने कहा, 'कीमत और तकनीक को लेकर हमें कोई फायदा नहीं होगा. लेकिन इसका मतलब ये होगा कि अब मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोडक्शन में वास्तविक तौर पर शामिल हो पाएगी.'

भार्गव ने कहा कि सुजुकी मोटर कॉर्प पहले ही गुजरात में एक रिसर्च एंड डेवेलपमेंट सेंटर के साथ-साथ एक बैटरी प्लांट को लगाने में व्यस्त है. इसके चलते उनके पास कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को देखने के लिए कम संसाधन बचते हैं.

उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर भी है कंपनी का जोर

बता दें कि सुजुकी मोटर गुजरात समेत मारुति सुजुकी के पास सालाना 22.5 लाख यूनिट कार बनाने की क्षमता मौजूद है. जिसमें से गुजरात के प्लांट की क्षमता 7.5 लाख यूनिट है. इस साल अप्रैल में कंपनी ने उत्पादन क्षमता को 10 लाख यूनिट प्रति साल तक बढ़ाने की बात कही थी. इसमें खारखोडा में लगने वाला प्लांट मददगार साबित होगा.

Also Read: मारुति की नई प्रीमियम MPV Invicto लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत