टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट वाली कार टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट (Tata Altroz Facelift 2025) को लॉन्च कर दिया है. टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट Dune ग्लो, Ember ग्लो, रॉयल ब्लू, ग्रे और प्रिस्टिन व्हाइट कलर्स के ऑप्शन के साथ लॉन्च की गई है. ये मॉडल पांच रंगों और पांच वैरिएंट्स में उपलब्ध है.
टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, ऑटो फोल्ड ORVM, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, TPMS, 6 एयरबैग, ESP, एबीएस, EBD, ई-कॉल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
पावरफुल इंजन
अल्ट्रोज फेसलिफ्ट को पेट्रोल, डीजल और CNG के साथ ऑफर किया गया है. इसमें 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन को दिया गया है. डीजल इंजन से की-पावर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा.
टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट 2025 के फीचर्स
LED DRLs और हेडलैम्प्स, कनेक्टेड टेललाइट्स
फ्लश डोर हैंडल और 90 डिग्री तक खुलने वाले दरवाजे
16 इंच अलॉय व्हील्स, 3 टोन इंटीरियर, D-कट स्टीयरिंग व्हील
क्रूज कंट्रोल, एंबिएंट लाइटिंग, रियर डिफॉगर और वाइपर
रेन सेंसिंग वाइपर, 26.03 cm इंफोटेनमेंट स्क्रीन
वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले
एयर प्यूरीफायर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियल-टाइम नेविगेशन
वायरलेस फोन चार्जर, एक्सप्रेस कूल AC, इलेक्ट्रिक सनरूफ और रियर AC वेंट्स
टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट 2025 के सेफ्टी फीचर्स
6 एयरबैग (स्टैंडर्ड)
ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर
ऑटो फोल्ड ORVM
ISOFIX चाइल्ड एंकर
TPMS (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम)
ESP, ABS, EBD जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स
कितनी है कीमत?
टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट 2025 पुराने वर्जन के मुकाबले काफी बदलाव किए गए हैं. टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट 2025 की बुकिंग विंडो अगले महीने 2 जून 2025 को खुलेगी. अल्ट्रोज फेसलिफ्ट की एक्स शोरूम कीमत की शुरुआत 6.89 लाख रुपये से की गई है. इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 11.29 लाख रुपये रखी गई है.