ब्रिटेन की चरमराती ऑटो इंडस्ट्री को टाटा का सहारा, $5.2 बिलियन निवेश करके बैटरी फैक्ट्री लगाएगा ग्रुप

पश्चिम इंग्लैंड में लगने वाली इस फैक्ट्री के मुख्य ग्राहक टाटा मोटर्स और JLR होंगे.

Source: Twitter@JLR

टाटा ग्रुप ने ब्रिटेन में 5.2 बिलियन डॉलर के निवेश से बैटरी प्लांट लगाने की योजना बनाई है. इन बैटरीज का इस्तेमाल जैगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) द्वारा बनाए जाने वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में किया जाएगा.

इस डील को ब्रिटिश सरकार ने ऐतिहासिक बताया है. प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा, 'ये निवेश हमारी कार मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री और इसके कुशल कर्मियों की ताकत का सबूत है.'

बता दें इस डील से ब्रिटेन में 4,000 नौकरियां मिलेंगे और रेंज रोवर, डिफेंडर, डिस्कवरी और जैगुआर मॉडल्स समेत तमाम JLR इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को सप्लाई मिलेगी.

JLR और टाटा मोटर्स, इस बैटरी प्लांट के मुख्य ग्राहक होंगे, जिसकी क्षमता 40 गीगावॉट घंटों की बैटरी उपलब्ध कराने की होगी. प्लांट 2026 से अपनी सप्लाई शुरू कर देगा. ये फैक्ट्री करीब 5 लाख गाड़ियों को हर साल सप्लाई उपलब्ध करा सकेगा.

Also Read: Tata Technologies IPO: इंतजार खत्म! टाटा ग्रुप 19 साल बाद ला रहा IPO, मिल गई SEBI से मंजूरी

मुश्किलों में फंसी ब्रिटेन की ऑटो इंडस्ट्री को नई उम्मीद

टाटा ग्रुप का ये फैसला UK सरकार और ऑटो इंडस्ट्री के लिए बड़ी राहत है, जिसकी हालत अभी काफी खस्ता चल रही है.

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, टाटा मोटर्स ने बैटरी प्लांट के लिए पश्चिम इंग्लैंड में सोमरसेट में एक जगह चुनी है, जिसका स्वामित्व फिलहाल सालामांका ग्रुप के पास है. बता दें इस फैक्ट्री के लिए ब्रिटेन के साथ-साथ स्पेन भी रेस में था.

Also Read: टाटा ग्रुप बना सकता है 'मेड इन इंडिया' iPhone, चीन को बड़े झटके की तैयारी