कर्नाटक सरकार ने SBI और PNB के साथ सभी ऑफिशियल ट्रांजैक्शंस पर रोक लगाई; विभागों को फंड निकालने और अकाउंट बंद करने का निर्देश

Karnataka Government ने ये कार्रवाई सरकारी पैसे के दुरुपयोग और अवैध ट्रांजैक्शंस के आरोपों के बाद की है.

Photo: NDTV

कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) ने SBI और PNB बैंक के साथ सभी सरकारी ट्रांजैक्शंस रोकने का आदेश दिया है.

कर्नाटक के वित्त विभाग ने राज्य के सभी विभागों को इन बैंकों में मौजूद खातों को बंद करने और पैसा निकालने का निर्देश दिया है.

बता दें सरकार ने इन दोनों बैंकों पर सरकारी फंड के दुरुपयोग और गैरकानूनी ट्रांजैक्शंस के आरोप लगाए थे.

वित्त विभाग ने कहा, 'स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक में राज्य सरकार के विभागों, पब्लिक एंटरप्राइजेज, कॉरपोरेशंस, स्थानीय निकाय, यूनिवर्सिटीज और दूसरे संस्थानों के खाते तुरंत बंद किए जाएं. इन बैंकों में आगे ना तो कोई डिपॉजिट और ना कोई निवेश किया जाएगा.'

(इस खबर को नए इनपुट आने पर अपडेट किया जाएगा)