पेटीएम (Paytm) और इसके यूजर्स के लिए राहत भरी खबर है. पेटीएम को TPAP यानी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर का लाइसेंस मिल गया है. इसके साथ ही NPCI यानी नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने कंज्यूमर पेमेंट्स के लिए पेटीएम और यस बैंक (Yes Bank) के समझौते को भी मंजूरी दे दी है.
इस संबंध में जारी बयान के मुताबिक, NPCI ने पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस को UPI में मल्टी बैंक मॉडल के तहत TPAP के तौर पर काम करने की मंजूरी दी है. यानी यस बैंक, पेटीएम यूजर्स के लिए थर्ड पार्टी ऐप्लीकेशन प्रोवाइडर के ताैर पर काम करेंगे.
अब क्या होगा?
अब एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, SBI और यस बैंक, वन 97 कम्युनिकेशंस के पेमेंट सिस्टम प्रोवाइडर बैंक के तौर पर काम करेंगे. यानी सारे UPI ट्रांजैक्शन पेटीएम पेमेंट्स बैंक की बजाय अब इन्हीं बैंकों के माध्यम से किए जाएंगे.
जहां तक मर्चेंट अकाउंट्स की बात है, वन 97 कम्युनिकेशंस के लिए यस बैंक मौजूदा और नए UPI मर्चेंट्स के मर्चेंट एक्वायरिंग बैंक के तौर पर काम करेगा.
बदल जाएगा आपका UPI हैंडल
इसके साथ ही @Paytm हैंडल को भी यस बैंक पर री-डायरेक्ट कर दिया जाएगा. यानी आप अगर पेटीएम यूजर्स हैं और आपका UPI हैंडल xyz123@Paytm है तो इसमें से @Paytm की जगह पर बैंक का नाम या आईडी आ जाएगी. ऐसा होने से मौजूदा यूजर्स और मर्चेंट्स को UPI ट्रांजैक्शन और ऑटो-पे मैंडेट्स की सुविधा निर्बाध रूप से बरकरार रहेगी.
NDTV Profit ने पहले ही बताया था कि वन97 कम्युनिकेशंस ने अपने मर्चेंट अकाउंट्स को यस बैंक में ट्रांसफर करने के लिए एक समझौता किया है. साथ ही कंपनी ने यस बैंक और एक्सिस बैंक के सहयोग से NPCI से TPAP लाइसेंस के लिए भी आवेदन किया था.
खामियों के चलते पेटीएम पर हुई थी कार्रवाई
23 फरवरी को, RBI ने NPCI को पेटीएम पेमेंट्स बैंक की UPI सेवाओं का उपयोग करके वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था. इसने NPCI से अपने UPI चैनल के लिए TPAP बनने के लिए पेटीएम के एप्लीकेशन की जांच करने को भी कहा था. इधर, पेटीएम ने भी एस्क्रो अकाउंट खोलकर अपना नोडल अकाउंट एक्सिस बैंक में ट्रांसफर कर दिया था.
सुपरवाइजरी और रेगुलेटरी खामियों के चलते 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर RBI के कड़े प्रतिबंधों के बाद ये सारे घटनाक्रम सामने आए हैं. RBI के मुताबिक, पेटीएम पेमेंट्स बैंक 15 मार्च के बाद अपने ग्राहक खातों और वॉलेट में कोई क्रेडिट नहीं एक्सेप्ट कर सकता है.