दुनिया ने मानी भारत की 'शक्ति'! लगातार दूसरी बार शक्तिकांता दास बने टॉप सेंट्रल बैंकर, PM मोदी ने दी बधाई

Shaktikanta Das के अलावा डेनमार्क के क्रिश्चियन केटल थॉमसन और स्विट्जरलैंड के थॉमस जॉर्डन को भी यही रेटिंग मिली है.

Photo: Wikimedia Commons

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास के काम का लोहा अब दुनिया मान रही है. ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड में उन्हें A+ ग्रेड देकर दुनिया का टॉप बैंकर करार दिया गया है.

इस ग्रेड कैटेगरी में सिर्फ 3 सेंट्रल बैंकर ही हैं. दास के अलावा डेनमार्क के क्रिश्चियन थॉमसन और स्विट्जरलैंड के थॉमस जॉर्डन को भी A+ रेटिंग मिली है.

ग्लोबल फाइनेंस मैगजीन दुनिया के तमाम देशों के सेंट्रल बैंकों के प्रमुखों के कामकाज का सालाना रिपोर्ट कार्ड बनाती है. इसके तहत A+, A और A- से लेकर F तक रेटिंग दी जाती है.

इसके अलावा प्रमुख देशों की बात की जाए तो अमेरिका के जेरोम पॉवेल और कनाडा के टिफ मैकलेम को A- ग्रेड दी गई है. कुल 15 सेंट्रल बैंकर्स को A- ग्रेड दी गई है.

फिलहाल सिर्फ शुरुआती 3 कैटेगरीज के लिए रेटिंग जारी की गई है. पूरा सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड 2024, ग्लोबल फाइनेंस के अक्टूबर के प्रिंट और डिजिटल एडिशन में प्रकाशित किया जाएगा.

इन बैंकर्स को मिली A ग्रेड

  • ब्राजील- रॉबर्टो कैम्पॉस नेटो

  • चिली- रोसाना कोस्टा

  • मॉरीशस- हरवेश कुमार शिवगुलाम

  • मोरक्को- अब्दल लतीफ जौहरी

  • दक्षिण अफ्रीका- लेसेजा गान्यागो

  • श्रीलंका- नंदलाल वीरसिंघे

  • विएतनाम- न्गुयेन थी हॉन्ग

PM मोदी ने दी उपलब्धि पर बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शक्तिकांता दास की उपलब्धि पर बधाई दी है. X पोस्ट में नरेंद्र मोदी ने लिखा है कि इस उपलब्धि के लिए RBI गवर्नर शक्तिकांता दास को बधाई, वह भी दूसरी बार. ये RBI में उनके नेतृत्व और आर्थिक विकास और स्थिरता सुनिश्चित करने की दिशा में उनके काम की मान्यता है.

1987 में स्थापित मैगजीन 1994 से ये लिस्ट बनाती आ रही है और इसमें करीब 100 सेंट्रल बैंक गवर्नर्स को शामिल किया जाता है. लिस्ट में यूरोपियन यूनियन, ईस्टर्न कैरेबियन सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ सेंट्रल अफ्रीकन स्टेट्स और सेंट्रल बैंक ऑफ वेस्ट अफ्रीकन स्टेट्स को भी शामिल किया जाता है, जो संयुक्त तौर पर कई देशों में नीति निर्धारण का काम करते हैं.

Also Read: RBI Governor Exclusive: RBI की बैंकों के ऊपर सख्ती पर बोले दास- 'पहले होती है बातचीत, फिर सुधार ना होने पर कार्रवाई'