iPhone 12 से रेडिएशन रिस्‍क? फ्रांस में बिक्री पर बैन के बाद एप्‍पल ने उठाया बड़ा कदम

फ्रांस ने पहले एप्‍पल से iPhone 12 की बिक्री बंद करने को कहा था. अब उसने एप्‍पल की ओर से किए गए वादे का स्वागत किया है.

Source: Apple Inc.

एक्‍सेस रेडिएशन के चलते फ्रांस में iPhone 12 की सेलिंग पर प्रतिबंंध का सामना कर रही दिग्‍गज टेक कंपनी एप्‍पल (Apple Inc.) ने एक सॉफ्टवेयर अपडेट लाने का वादा किया है.

एप्‍पल का दावा है कि ये अपडेट iPhone 12 से होने वाली एक्‍सेस रेडिएशन की समस्‍या को ठीक कर देगा. कंपनी काे उम्‍मीद है कि इसके बाद फ्रांस iPhone 12 की बिक्री पर लगाया गया बैन हटा देगा.

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस ने दावा किया है कि iPhone 12 मॉडल यूरोपियन यूनियन (EU) के स्टैंडर्ड से अधिक इलेक्ट्रोमैगनेटिक रेडिएशन (Electromagnetic Radiation) उत्सर्जित करता है. इसके चलते ही फ्रांस ने एप्‍पल से आईफोन 12 की बिक्री बंद करने को कहा है.

एप्‍पल बोला- सेफ्टी कंसर्न मुद्दा नहीं

एप्पल की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'फ्रांसीसी रेगुलेटर्स के प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए हम यूजर्स के लिए एक सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करेंगे. इस वादे के साथ हम फ्रांस में iPhone 12 के उपलब्ध रहने की उम्मीद करते हैं.'

अमेरिकी दिग्‍गज कंपनी ने स्पष्ट किया कि ये फ्रांसीसी रेगुलेटर्स के एक विशिष्ट परीक्षण प्रोटोकॉल से संबंधित है और सेफ्टी कंसर्न का विषय नहीं है.'

एप्‍पल के फैसले का फ्रांस ने किया स्‍वागत

फ्रांस ने पहले एप्‍पल से iPhone 12 की बिक्री बंद करने को कहा था. अब उसने एप्‍पल के सॉफ्टवेयर अपडेट के कदम का स्वागत किया है. फ्रांस के डिजिटल मिनिस्टर जीन नोएल बरोट (Jean Noel Barrot) ने कहा, 'एप्पल ने उन्हें बताया है कि अपडेट कुछ दिनों में लागू किया जाएगा.'

डिजिटल मिनिस्‍ट्री ने कहा, 'देश का रेडिएशन वॉचडॉग सॉफ्टवेयर अपडेट का तेजी से परीक्षण करने की तैयारी कर रहा है, ताकि ये जांच की जा सके कि रेडिएशन लेवल, सीमा के भीतर है या नहीं. अगर ये ज्‍यादा होगा तो फिर बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा.'

(Photo: Daniel Romero/Unsplash)

अन्‍य देशों ने भी जताई थी चिंता

फ्रांस के बाद, बेल्जियम, जर्मनी और नीदरलैंड ने भी iPhone 12 से निकलने वाले रेडिएशन से जुड़े हेल्‍थ रिस्‍क पर चिंता जताई थी.

ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस में iPhone 12 की रेडिएशन कंट्रोवर्सी को लेकर एप्‍पल ने अपने टेक सपोर्ट स्‍टाफ से किसी भी तरह की बयानबाजी करने या जानकारी देने से मना किया है. स्‍टाफ से कहा गया है कि अगर ग्राहक इस बारे में सवाल करें तो उनसे कहा जाए, 'हमारे पास इस विषय में कोई जानकारी नहीं है.'

2020 में डेब्‍यू, अब फेज आउट प्रक्रिया में

एप्‍पल ने iPhone 12 मॉडल को 2020 में लॉन्‍च किया था. ये कंपनी का पुराना मॉडल है. हाल ही में कंपनी ने iPhone 15 सीरीज के मॉडल लॉन्च किए हैं, जबकि iPhone 12 फेज आउट यानी चरणबद्ध रूप से बंद होने की प्रक्रिया में है.

रिपोर्ट्स से पता चलता है कि Apple ने पिछले साल यूरोप में 50 मिलियन से अधिक iPhone बेचे थे और 95 बिलियन डॉलर का रेवेन्‍यू अर्जित किया था. अमेरिका के बाद यूरोप, कंपनी के लिए दूसरा सबसे बड़ा बाजार है.

Also Read: USB C-पोर्ट, टाइटेनियम बॉडी और ढेरों दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ आईफोन 15, भारत में कीमत 79,900 रुपये से शुरू